हाथरस-7 सितम्बर। ब्रज के प्रसिद्ध व ऐतिहासिक 113 वें लक्खी मेला श्री दाऊजी महाराज महोत्सव का आज से आगाज हो गया है और आज गणेश चतुर्थी के मौके पर जिलाधिकारी आशीष कुमार ने दाऊजी महाराज मंदिर में विधि विधान पूर्वक मंत्रोच्चारण के साथ भगवान गणेश जी एवं ध्वजा पूजन कर मंदिर पर ध्वजारोहण किया गया।इस मौके पर अपर जिलाधिकारी डा. बसंत अग्रवाल ने जिलाधिकारी को बुके भेंट कर स्वागत किया।
ब्रज के प्रसिद्ध व ऐतिहासिक 113 वें लक्खी मेला श्री दाऊजी महाराज महोत्सव के तहत आज गणेश चतुर्थी के मौके पर मंदिर के पुजारी जी ने जिलाधिकारी सहित अधिकारियों का स्वागत पट्का पहनाकर किया। कार्यक्रम का संचालन जन्मोत्सव संयोजक एवं पूर्व अध्यक्ष डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन अतुल आधीवाल द्वारा किया गया।
113 वां प्रथम प्रांतीय मेला श्री दाऊजी महाराज का गणेश पूजन एवं ध्वजा पूजन के साथ श्री गणेश हुआ। श्री गणेश पूजन मंत्रोच्चारण के साथ मथुरा से पधारे विद्वान आचार्य माधव देव एवं दीपक चतुर्वेदी ने विधि विधान से पूजा अर्चना करायी गई। पूजन उपरांत किला की प्राचीर पर ध्वजा स्थापित किया गया। श्री गणेश पूजन के मुख्य यजमान आशीष कुमार जिला मजिस्ट्रेट ने पूजा अर्चना की। उनके साथ डा. बसंत अग्रवाल अपर जिलाधिकारी, शिव नारायण शर्मा अपर जिलाधिकारी न्यायिक, मेला मजिस्ट्रेट नीरज शर्मा, मेला पर्यवेक्षक उपजिलाधिकारी राजबहादुर, सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा रणधीर सिंह, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी पंकज गुप्ता, नायब तहसीलदार प्रतीक्षा कटारा एवं रजत यादव शामिल रहे।
इस मौके पर मंदिर सेवायत यतीशचंद चतुर्वेदी, सुरेशचंद्र, दिनेशचंद्र, प्रवेशचंद्र, सेवक झल्लू गुरु एवं दीपू व अक्षय चतुर्वेदी ने गणेश पूजन की पूरी व्यवस्था संभाली। इस अवसर पर पेशकार प्रताप चैधरी, स्टैनो जिलाधिकारी शीलेन्द्र कुमार, जितेन्द्र वर्मा, सुरेन्द्र कुमार, अधिशासी अभियंता विद्युत, मेला लिपिक रवि शर्मा,शीतल प्रसाद शर्मा, मेला सहायक रवि शर्मा, नंदकिशोर नन्दू, प्रमोद शर्मा, संदीप जैन, बाँकेविहारी अपना वाले, राजा रंगीला, डॉली पहलवान, दिनेश खारदार, बिल्लू पुजारी, मुकेश जेवरी वाले, कुनाल वार्ष्णेय, सुनील कुमार सहायक कलेक्ट्रेट आदि मौजूद थे।