हाथरस-10 सितंबर। लक्खी मेला श्री दाऊजी महाराज के प्रांगण में संचालित श्री वेद भगवान शिविर में प्रातः काल प्रभात फेरी तथा रात्रि में भारत वर्ष में सुख, चैन, शांति बनी रहे हेतु 108 हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। कार्यक्रम संयोजक रामखिलाड़ी काकू के नेतृत्व में तथा पं. भगवती प्रसाद शर्मा, पं.जितेंद्र स्वरूप वशिष्ठ, पं. रंजन कुमार शर्मा, पं. सत्येंद्र स्वरूप शर्मा फौजी के सानिध्य में शाम को 7 बजे से रात्रि 11 बजे पर संपन्न हुआ। महोत्सव सभापति पं. उमेश चंद शर्मा द्वारा सभी आचार्य व अन्य भक्तजनों का माल्यार्पण तथा अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित किया। श्री वेद भगवान शिविर में जयघोष के साथ प्रसाद वितरण तथा अध्यक्ष द्वारा आभार व्यक्त करने के साथ सम्पुट 108 हनुमान चालीसा संपन्न हुए। के सानिध्य में शाम को 7 बजे से रात्रि 11 बजे पर संपन्न हुआ। महोत्सव सभापति पं. उमेश चंद शर्मा द्वारा सभी आचार्य व अन्य भक्तजनों का माल्यार्पण तथा अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित किया। श्री वेद भगवान शिविर में जयघोष के साथ प्रसाद वितरण तथा अध्यक्ष द्वारा आभार व्यक्त करने के साथ सम्पुट 108 हनुमान चालीसा संपन्न हुए।
लेटेस्ट न्यूज़
एंटी रोमियो टीम ने शोहादा किया गिरफ्तार
October 3, 2024
7:30 pm
दबंग प्रधानपति ने रास्ते में बनाया घर का चबूतरा
October 3, 2024
6:50 pm
बत्तीस क्वाटर अवैध देशी शराब सहित गिरफ्तार
October 2, 2024
5:19 pm
दो बारंटी गिरफ्तार कर भेजे जेल
September 29, 2024
6:30 pm
वेद भगवान शिविर में हनुमान चालीसा पाठ संपन्न
WhatsApp
Facebook
Twitter
Email