हाथरस- 25 मई। शहर के रामलीला मैदान बैनीगंज बाजार में आज उस वक्त भारी हंगामा मच गया, जब एक ई रिक्शा चालक एक बुजुर्ग का बाग पार कर भागने की कोशिश करने लगा और इसी दौरान उसे लोगों ने पकड़ लिया और उसकी पिटाई भी कर दी।
बताया जाता है आज दोपहर शहर के रामलीला मैदान बैनीगंज बाजार में उस वक्त भारी हंगामा मच गया जब एक ई रिक्शा चालक एक बुजुर्ग का बाग पार करके भागने की कोशिश करने लगा और ई रिक्शा चालक की हरकत देखकर वृद्ध ने शोर मचा दिया। जिस पर मौके पर लोगों की भीड़ लग गई और लोगों ने ई-रिक्शा चालक को पकड़ लिया तथा उसकी पिटाई भी कर दी। इस दौरान काफी हंगामा मच गया।
बताया जाता है आज एक वृद्ध ई रिक्शा में बैठकर बाजार जा रहे थे और उन्हें रास्ते में भीषण गर्मी के चलते पानी की प्यास लगने पर रामलीला मैदान पर वह पानी पीने के लिए टंकी को देखकर रुक गए और जब यह बुजुर्ग व्यक्ति वहां पानी पीने लगा तो बैग में रखे सामान और कुछ रूपयों सहित बैग को लेकर ई रिक्शा चालक वृद्ध को पानी की टंकी पर उतार कर वहां से उसका बैग लेकर रफूचक्कर होने की कोशिश करने लगा। लेकिन इस दौरान बुजुर्ग की निगाह उस पर पड़ गई और बुजुर्ग ने शोर मचा दिया।इसके बाद लोगों ने उसकी मजामत कर दी।
उक्त मामले के बाद कुछ लोगों ने हस्तक्षेप कर मामला शांत कराया और भीड़ से ई रिक्शा चालक को छुड़ाकर बचाया ।
लेटेस्ट न्यूज़
ट्रांसफार्मर खोलकर फैलाया आॅयल चोरी की काॅयल जेई ने कराई रिपोर्ट दर्ज
September 6, 2024
7:28 pm
अज्ञात ने गुमराह कर गहने और नगदी ठगी
September 6, 2024
7:26 pm
चोर गिरफ्तार कर भेजा जेल बाल अपचारी को लिया निगरानी में
September 5, 2024
6:54 pm
शराबी ने पीटकर युवक किया घायल
September 4, 2024
7:05 pm
वृद्ध का बैग पार करने की कोशिश करते ई रिक्शा चालक को पकड़ाःपिटाई
WhatsApp
Facebook
Twitter
Email