सासनी- 25 अक्टूबर। एसओजी टीम व कोतवाली पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में थाना क्षेत्रान्तर्गत वृद्ध महिला के साथ हुई दुष्कर्म की घटना के 1 आरोपी को 24 घंटे में पुलिस मुठभेड़ के उपरान्त घायल होने व उसे गिरफ्तार किया है और उसके कब्जे से 1 अवैध तमंचा, 1 जिन्दा व 1 खोखा कारतूस 315 बोर बरामद किया है।
पुलिस के मुताबिक कल पीडित द्वारा थाना पर सूचना दी कि 24 अक्टूबर को रात्रि करीब 1 बजे गाँव के ही फतेह खाँ ने घर में आकर उसकी चाची के साथ गलत काम किया है। परिजनों की तहरीर के आधार पर थाना पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया।
उक्त घटना पर त्वरित संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल द्वारा क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में टीमों का गठन कर उक्त घटना करने वाले आरोपी की गिरफ्तारी करने हेतु थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया। एसओजी व सर्विलांस टीम को भी लगाया गया था। जिसके क्रम में टीमों के अथक प्रयासोपरांत थाना पुलिस एवं एसओजी टीम की संयुक्त कार्यवाही में थाना क्षेत्रान्तर्गत हुई वृद्ध महिला के साथ दुष्कर्म की घटना का आरोपी बीती रात्रि को करीब 1.10 बजे थाना क्षेत्रान्तर्गत इगलास रोड पर बाबा भट्टा के पास हुई पुलिस मुठभेड के उपरान्त आत्मरक्षार्थ की गयी जवाबी कार्यवाही में आरोपी फतेह खाँ घायल हालत में गिरफ्तार किया गया। पुलिस द्वारा घायल को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया। गिरफ्तार अभियुक्त फतेह खाँ के कब्जे से 1 अवैध तमंचा, 1 जिन्दा व 1 खोखा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ है।
पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार शातिर किस्म का अपराधी है, जो पूर्व में भी जेल जा चुका है। जिसके विरुद्ध थाना पर एनडीपीएस एक्ट व चोरी जैसी संगीन धाराओ में अभियोग पंजीकृत है। गिरफ्तार आरोपी फतेह खाँ पुत्र स्व. सलीम खाँ निवासी सिंघर्र है।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक श्याम सिंह मय टीम व निरीक्षक गिरीश चन्द्र प्रभारी एसओजी टीम मय एसओजी टीम शामिल थे।