हाथरस-7 अक्टूबर। जिलाधिकारी के निर्देशन में मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में आज जिला वृक्षारोपण समिति जिला गंगा समिति/जिला पर्यावरण समिति की बैठकें आयोजित की गयी। बैठकों में सम्बन्धित अधिकारियों को अवशेष जियो टैगिंग, रोपित किये गये पौधों की सुरक्षा व्यवस्था व सिंचाई और विगत वर्ष की भॉति स्थल चयन आदि एवं निम्न बिन्दुओं की समीक्षा कर शत प्रतिशत पूर्ण करने के निर्देश दिये गये।
जनपद में जिला गंगा समिति में नमामि गंगे के अन्तर्गत जैविक खेती को बढावा देना, जनपद के अन्तर्गत ड्रेन, नहरें, नदियों के जल की गुणवत्ता में सुधार आदि की समीक्षा। जनपद में जिला पर्यावरण समिति के अन्तर्गत ठोस अपशिष्ठ प्रबन्धन निमय 2016 के अनुपालन में स्थानीय निकाय से जनित नगरीय ठोस अपशिष्ट के अन्तिम निस्तारण हेतु प्रथकीकरण, एकत्रण, परिवहन, कॉम्पोस्टिंग वेस्ट टू, इनर्जी आदि की स्थिति तथा स्थानीय निकाय द्वारा प्रतिबन्धित पौलिथिन जब्तीकरण एवं दोषियों के विरूद्व कार्यवाही की स्थिति, जिला पर्यावरण समिति के पुर्नगठन आदि की समीक्षा की गई।
लेटेस्ट न्यूज़
अवैध विक्री को ले जा रहा युवक देशी शराब सहित गिरफ्तार
October 18, 2024
6:46 pm
एंटीरोमियो टीम ने मनचले दबोचे
October 14, 2024
5:02 pm
वृद्ध ने ट्रेन के आगे कूदकर की आत्महत्या
October 11, 2024
5:31 pm
कोल्ड स्टोर में चोरियां करने वाले शातिर चोर दबोचे
October 11, 2024
5:28 pm
वृक्षारोपण, गंगा व पर्यावरण समिति की समीक्षा
WhatsApp
Facebook
Twitter
Email