Explore

Search
Close this search box.

Search

September 17, 2024 9:35 pm

लेटेस्ट न्यूज़

वृक्षारोपण कर पूर्व पीएम राजीव गांधी को किया याद

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

हाथरस-21 अगस्त। जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय राजीव गांधी की जयंती के अवसर पर पूरे जनपद में राजीव गांधी वृक्षारोपण अभियान के तहत वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर शहीद भगत सिंह पार्क आगरा रोड पर राजीव गांधी के छवि चित्र पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य एवं उपस्थित कांग्रेस जनों ने माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया एवं उसके उपरांत वृक्षारोपण भी किया गया।
जिलाध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य ने कहा कि आधुनिक भारत के निर्माता कंप्यूटर संचार क्रांति के जनक 18 वर्ष की उम्र में युवाओं को वोट देने का अधिकार देने वाले निचले स्तर तक विकास की रफ्तार को तेज करने वाले देश के प्रथम सबसे युवा प्रधानमंत्री बनने का गौरव प्राप्त करने वाले राजीव गांधी को आज पूरा जिला नमन कर रहा है और प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के निर्देश पर पूरे जिले में राजीव गांधी वृक्षारोपण अभियान के तहत वृक्ष लगाए गए हैं। इस अवसर पर आमंत्रित कवि दीपक रफी ने काव्य पाठ करते हुए राजीव गांधी को नमन किया राजीव गांधी ने किया सदा प्रेम सद्भाव, हिंदू मुस्लिम एकता की सदा ही रखी लाज। कंप्यूटर मोबाइल से की विश्व क्रांति, शांति के देवता ने फैलाई विश्व में शांति।।कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ कांग्रेसी हरिशंकर वर्मा ने की तो वहीं संचालन बीना गुप्ता एड. ने किया।
इस अवसर पर विशंभर दयाल, कपिल नरूला, संतोष उपाध्याय, आमना बेगम, फूल सिंह, पूरनचंद, रामकुमार वर्मा, गणेश कुमार, अशोक कुमार, शाकिर खान, बंटी कुमार, यासीन कुमार, अनुज कुमार आदि मौजूद थे।

dainiklalsa
Author: dainiklalsa

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर