हाथरस-5 सितंबर। कामरेड भगवानदास मार्ग, मुरसान गेट स्थित वी एम पब्लिक स्कूल में शिक्षक दिवस के पर्व पर प्रकाश डालते हुए सचिव संजीव पचैरी ने बताया कि हमारे देश के पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म दिवस आज के दिन होता है आप बहुत ही अच्छे शिक्षक शिक्षा के लिए समर्पित थे। 1962 में आपके राष्ट्रपति बनने के बाद जब उनके शिष्यों द्वारा उनका जन्मदिन मनाने की प्रार्थना की तो शिष्यों के अनुरोध पर आपने जवाब दिया कि 5 सितंबर को मेरे जन्मदिन के स्थान पर अच्छा होगा कि इस दिन को पूरे शिक्षक समाज को समर्पित कर दिया जाए। तब से 5 सितंबर पूरे देश में शैक्षिक पेशे के सम्मान में शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है।
विद्यालय निर्देशक एस के शर्मा ने कहा कि आज हम सबसे सम्माननीय समारोह शिक्षक दिवस को मनाने के लिए उपस्थित हैं। यह पर्व हमारे देश के विद्यार्थियों के लिए सबसे सम्मान पूर्ण आस्था का पर्व है जब हम अपने शिक्षकों गुरुओं को उनके द्वारा प्रदान किए गए ज्ञान के लिए आभार प्रकट करते हैं शिक्षक समाज की रीड की हड्डी की भांति होते हैं। क्योंकि शिक्षक ही हमारे चरित्र निर्माण, भविष्य को आकार देने और देश का आदर्श नागरिक बनने में हमारी मदद करते हैं।
कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि श्रीमती मनीषा शर्मा ने कहा कि शिक्षक एवं विद्यार्थी का संबंध अनूठा होता है। विद्यार्थी श्रद्धा भाव रखकर ज्ञान रूपी अमृत प्राप्त करता है। शिक्षक हमेशा अपने विद्यार्थियों को खुश और सफल देखना चाहते हैं।
मुख्य अतिथि डॉक्टर जे के शर्मा ने कहा कि शिक्षक अपने ज्ञान की ज्योति से हमें प्रकाशित करते हैं। मां किसी भी व्यक्ति की पहली गुरु होती है जो उसे चलना, बोलना जैसी आवश्यकताए सिखाती है। शिक्षक किसी के जीवन को बनाने में निस्वार्थ भाव से अपनी सेवा देते हैं शिक्षा का दिव्या शर्मा ने कहा कि किसी के द्वारा लिखी गई दो पंक्तियां यथा गुरु बिन होत ना ज्ञान गुरु बिना दिशा अजान गुरु बिन इंद्रिय न सधे गुरु बिन बढ़े न शान गुरु पर बिल्कुल सटीक लिखी गई है गुरुओं को बारंबार प्रणाम है स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा केक काटकर कार्यक्रम को उत्साह पूर्वक मनाया गया तथा विद्यालय प्रबंधन की ओर से समस्त अध्यापक अध्यापिकाओं को उपहार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से श्री दीपक कुशवाहा, श्रीमती पूजा गुप्ता, श्रीमती वंदना, श्रीमती आरती, श्रीमती चंद्रकांता, श्रीमती नीतू सिंह, श्रीमती नेहा, श्रीमती रिचा, श्रीमती पूनम चावला, श्रीमती राधा, कुमारी पिंकी, कुमारी ज्योति सिसोदिया, कुमारी प्रिया शर्मा, कुमारी मनु सिसोदिया, कुमारी वंदना, कुमारी पारुल, कुमारी चारु, कुमारी आयुषी, वरदान शर्मा, नैतिक शर्मा, कुमारी योगमाया, जगबीर सिंह, सुरेश सिंह, मुस्ताक खान एवं श्याम सिंह उपस्थित रहे।
लेटेस्ट न्यूज़
ट्रांसफार्मर खोलकर फैलाया आॅयल चोरी की काॅयल जेई ने कराई रिपोर्ट दर्ज
September 6, 2024
7:28 pm
अज्ञात ने गुमराह कर गहने और नगदी ठगी
September 6, 2024
7:26 pm
चोर गिरफ्तार कर भेजा जेल बाल अपचारी को लिया निगरानी में
September 5, 2024
6:54 pm
शराबी ने पीटकर युवक किया घायल
September 4, 2024
7:05 pm
वी एम पब्लिक स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मना शिक्षक दिवस का पर्व
WhatsApp
Facebook
Twitter
Email