Explore

Search
Close this search box.

Search

December 5, 2024 10:47 pm

लेटेस्ट न्यूज़

वीरांगना झलकारी बाई का 194 वां जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email


हाथरस-23 नवम्बर। कोठी बेलनशाह स्थित माहौर धर्मशाला में सेवा भारती द्वारा संचालित झलकारी बाईं बाल संस्कार केन्द्र पर कोरी समाज की गौरव अमर शहीद वीरंगना झलकारी बाई का 194 वां जन्मोत्सव बहुत ही धूमधाम से मनाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि श्रीमती डौली माहौर क्षेत्रीय मंत्री व पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका परिषद ने उनके छविचित्र पर माल्यार्पण किया गया।
इस अवसर पर डौली माहौर ने उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि झलकारी बाई एक महान देश भक्त एंव कोरी समाज की महिला थीं। जिन्होंने देश की खातिर अपनी जान न्योछावर कर दी। आज के दिन हम सभी को उनको शत शत नमन करते हैं, जिन्होंने कोरी समाज का सिर ऊंचा किया है।
इस अवसर पर बंशी पंडित, सेवा भारती नगर अध्यक्ष अनिल अग्रवाल, नानकचन्द माहौर, मुबीन खान आदि ने अपने विचार व्यक्त किए।
कार्यक्रम में पवन सुमन, धर्मवीर माहौर, मानेंद्र माहौर, शिक्षिका दीपिका माहौर, कन्हैया वाष्र्णेय सभी ने उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजली दी और झलकारी बाईं अमर रहे, भारत माता की जय के नारे लगाए। कार्यक्रम का संचालन बासुदेव माहौर एड. ने किया।

dainiklalsa
Author: dainiklalsa

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर