हाथरस-5 अगस्त। संगठन को मजबूत करने एवं हिंदुत्व के मुद्दों को प्रमुखता से उठाए जाने एवं धार्मिक आयोजनों के लिए विश्व हिंदू परिषद द्वारा संगठन को गति देने हेतु परिवर्तन किया गया है और नए जिलाध्यक्ष व जिला मंत्री के दायित्वों की घोषणा की गई है।
विश्व हिंदू परिषद ब्रज प्रांत की बैठक चंद्रनगर (फिरोजाबाद) में आयोजित की गई। बैठक में केंद्रीय संयुक्त महामंत्री विश्व हिंदू परिषद कोटेश्वर, केंद्रीय मंत्री विश्व हिंदू परिषद दिनेश उपाध्याय एवं क्षेत्र संगठन मंत्री विश्व हिंदू परिषद सोहन सिंह सोलंकी का सानिध्य विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं को प्राप्त हुआ। बैठक में आगामी 6 माह की कार्ययोजना एवं स्थापना दिवस की कार्यक्रम की योजना बनाई गई।
इस अवसर पर सिकंद्राराऊ निवासी एवं विश्व हिंदू परिषद के पूर्व जिला सह मंत्री भानु प्रताप सक्सेना को विश्व हिंदू परिषद का जिलाध्यक्ष एवं पूर्व जिला सह मंत्री प्रवीण खंडेलवाल को जिला मंत्री नियुक्त किया गया है। साथ ही पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश सूर्यवंशी को प्रांत समरसता टोली सदस्य व पूर्व जिला मंत्री नरेंद्र सिंह को मठ मंदिर अर्चत पुरोहित प्रमुख बनाया गया है। इस अवसर पर क्षेत्र, प्रांत व विभाग कार्यकारिणी के साथ जिलों के अपेक्षित कार्यकर्ता उपस्थित थे। नए दायित्वों की घोषणा से विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं में भारी खुशी का माहौल है।