विश्व हिन्दू परिषद हिंदव सहोदराः सर्वे, न हिंदू पतितो भवेत्। मम दीक्षा हिंदू रक्षा, मम मंत्रः समानता।। के सिद्धांत पर कार्य करता है। सभी हिन्दू आपस में भाई है। कोई भी हिन्दू पतित नहीं है। हिंदुओं की रक्षा मेरी दीक्षा और मेरा मंत्र समानता है।
यह बातें मंगलवार को नानऊ रोड स्थित एसबीएस यूनियन पब्लिक स्कूल में हिंदू एकत्रीकरण एवं विश्व हिंदू परिषद के साठ वें स्थापना दिवस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित विभाग संगठन मंत्री की उमाशंकर ने बताईं। उन्होंने कहा हिंदू मान बिंदुओं की रक्षा ही विश्व हिंदू परिषद का मूल उद्देश्य है। आज विश्व हिन्दू परिषद ने अपना साठ वां स्थापना दिवस समारोह बड़े धूमधाम से मना रहा है। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि देवेंद्र कुमार शर्मा गुरु जी, उमाशंकर, जिला अध्यक्ष भानु प्रताप सक्सैना, प्रखंड अध्यक्ष डॉ अमित भार्गव, प्रखंड मंत्री डॉ विकास सिंह, ने संयुक्त रूप से भारत माता, श्री हनुमानजी महाराज, भगवान कृष्ण के चित्रों पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन करके किया। मंचासीन संत केशव दास ने विधर्मियों द्वारा हिन्दुओं का धर्मांतरण करवाने पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने हिंदू भाइयों को संगठित रहने के लिए प्रेरित किया। महिला वक्ता श्रीमती राजकुमारी कुशवाहा पूर्व चेयरमैन सासनी ने महिलाओं और बेटियों को लव-जिहाद के प्रति सचेत रहने के लिए कहा। मुख्य अतिथि देवेंद्र कुमार शर्मा ने अपने संबोधन में हिंदू समाज को जाति मुक्त रहने के लिए प्रेरित किया। प्रखंड अध्यक्ष डॉ अमित भार्गव ने कहा कि विश्व हिन्दू परिषद समाज को सही दिशा में लाने का काम करता है। वामपंथी भारत देश की सनातनी संस्कृति को तोड़ने का काम कर रहे है, इससे हिंदुओं को सजग और सतर्क रहना होगा। समय-समय पर जब भी देश हित की बात आई है, संगठन ने अपनी जिम्मेदारियों का बखूबी निर्वहन किया है। परिषद ने समाज और संस्कृतियों को संरक्षित करने एवं दिशा देने का कार्य किया है। प्रखंड उपाध्यक्ष भूपेन्द्र शर्मा ने हिन्दू भाइयों को विश्व हिन्दू परिषद से जुड़ने की अपील की। अंत में सभी आगंतुक अतिथियों को प्रखंड मंत्री डॉ विकास सिंह व प्रखंड संयोजक जयपाल सिंह कुशवाहा द्वारा पटका पहना कर व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। प्रखंड अध्यक्ष डॉ अमित भार्गव ने सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन प्रखंड मंत्री व प्रखंड सहमंत्री जगदीश प्रसाद शर्मा ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में विश्व हिन्दू परिषद के जिला मंत्री प्रवीण खंडेलवाल, जिला सेवा प्रमुख विद्याभूषण गर्ग, विशेष रूप से उपस्थित रहे, लालता प्रसाद माहौर पूर्व चेयरमैन, विश्व हिन्दू महासंघ के पवन कौशिक, थान सिंह, ललितेश चैधरी, अनिल कुशवाह, नीरज वार्ष्णेय, नगर कार्यवाह, हर्षित प्रांत सह सयोजक, मोहित गौड जिला संयोजक हेमंत कौशल आदि मौजूद रहे।
–
लेटेस्ट न्यूज़
ट्रांसफार्मर खोलकर फैलाया आॅयल चोरी की काॅयल जेई ने कराई रिपोर्ट दर्ज
September 6, 2024
7:28 pm
अज्ञात ने गुमराह कर गहने और नगदी ठगी
September 6, 2024
7:26 pm
चोर गिरफ्तार कर भेजा जेल बाल अपचारी को लिया निगरानी में
September 5, 2024
6:54 pm
शराबी ने पीटकर युवक किया घायल
September 4, 2024
7:05 pm