हिंदू समाज को दशा और दिशा देते हुए राष्ट्र निर्माण में सक्रियता के साथ निभायें भूमिका- दिनेश
हाथरस-28 अगस्त।सेवा सुरक्षा के संस्कार की भावना के साथ हिंदू समाज को दशा व दिशा देते हुए सोए हुए समाज को जगाना, जागृत समाज को संस्कारित करना और संस्कारित समाज को राष्ट्र निर्माण में सक्रियता के साथ अपनी भूमिका का निर्वाह करने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य के साथ विश्व हिंदू परिषद अपना 60 वां स्थापना दिवस मना रहा है।
उक्त बातें आज अलीगढ़ रोड स्थित राधे गार्डन में विश्व हिंदू परिषद द्वारा आयोजित हिंदू एकत्रीकरण एवं विश्व हिंदू परिषद के 60 वें स्थापना दिवस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता के रूप में विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय मंत्री दिनेश उपाध्याय ने कहीं। उन्होंने कहा कि जीत हमेशा सत्य और धर्म की होती है, जो सत्यता के साथ धर्म के साथ खड़ा होता है उसकी जीत निश्चित है। हम सब हिंदू एक हैं, इस भावना के साथ विश्व हिंदू परिषद विश्व के 80 देशों में सक्रियता के साथ कार्यरत है।
इससे पूर्व विश्व हिंदू परिषद द्वारा आयोजित हिंदू एकत्रीकरण कार्यक्रम का शुभारंभ कार्यक्रम अध्यक्ष एवं प्रमुख समाजसेवी व फोकस अल्ट्रासाउंड सेंटर के डायरेक्टर डॉ.विकास शर्मा, मुख्य वक्ता दिनेश उपाध्याय, मुख्य अतिथि रत्नेश रत्न, विशिष्ट अतिथि प्रमुख समाजसेविका एवं श्री गोविंद भगवान रथयात्रा महोत्सव की अध्यक्ष श्रीमती दीप्ति वाष्र्णेय, श्री ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष पं. मदन मोहन गौड़ एवं विद्वान दीपेंद्र चतुर्वेदी ने संयुक्त रूप से भगवान श्रीराम, भगवान श्रीकृष्ण, भारत माता के छवि चित्र पर माल्यार्पण अर्पण कर व दीप प्रज्वलित कर किया। मंचासीन अतिथियों का स्वागत कार्यक्रम आयोजन समिति द्वारा अंग वस्त्र पहनाकर किया गया।
अपने अध्यक्षीय उद्बबोधन में फोकस अल्ट्रासाउंड सेंटर के डायरेक्टर व कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ. विकास शर्मा ने विश्व हिंदू परिषद के 60 वें स्थापना दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हिंदू समाज को सजग रहना होगा एवं जातियों के भेद को मिटाकर हम सब हिंदू एक हैं, इस भावना के साथ आगे बढ़ना होगा। क्योंकि परिस्थितियों गंभीर हैं । हम सब जानते हैं, देख रहे हैं और सबको चिंतन सेवा ,सुरक्षा के संस्कार की भावना के साथ हिंदू समाज को दशा व दिशा देते हुए सोए हुए समाज को जगाना व जागृत समाज को संस्कारित करना और संस्कारित समाज को राष्ट्र निर्माण में सक्रियता के साथ अपनी भूमिका का निर्वाह करने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य के साथ विश्व हिंदू परिषद अपना 60 वां स्थापना दिवस मना रहा है। क्योंकि परिस्थितियों गंभीर हैं और हम सबको चिंतन व मनन करना होगा। तो अपनी भूमिका निर्धारित करते हुए आगे आने वाली पीढ़ी को कैसे सुरक्षित रखा जाए उस पर चिंतन करना होगा और यह हिंदू समाज की एकता से संभव है। समरसता के भाव के साथ समाज को एकजुट रहने का आव्हान किया। उन्होंने कहा हिंदू समाज की एकसूत्रता ही समाज और राष्ट्र की सुरक्षा की गारंटी है।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि एवं श्री गोविंद भगवान रथयात्रा मेला महोत्सव की प्रथम महिला अध्यक्ष श्रीमती दीप्ति वार्ष्णेय ने संस्कारित परिवार एवं समाज के निर्माण में महिलाओं की भूमिका पर बल दिया। महिलाओं और बेटियों को लव-जिहाद के प्रति सचेत रहने के लिए कहा। विशिष्ट अतिथि एंव ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष पं. मदन मोहन गौड़ एडवोकेट ने भेदभाव मिटाकर समाज को एक सूत्र में पिरोने पर बल देते हुए कहा कि हम अगर एक हैं ,सुरक्षित हैं, तभी राष्ट्र सुरक्षित है।आचार्य दीपेंद्र चतुर्वेदी ने कहा कि विश्व हिन्दू परिषद समाज को सही दशा और दिशा देने का काम कर रहा है। समय-समय पर जब भी देश हित की बात आई है, संगठन ने अपनी जिम्मेदारियों का बखूबी निर्वहन किया है।
इस अवसर पर विभाग संगठन मंत्री उमाकांत, जिला संगठन मंत्री कपिल तिवारी, जिलाध्यक्ष भानु प्रताप सक्सेना, जिला उपाध्यक्ष कैलाश कूलवाल, पदम सिंह, जिला कोषाध्यक्ष मदन गोपाल वार्ष्णेय, प्रांत समरसता टोली सदस्य मुकेश सूर्यवंशी, प्रांत कार्यकारिणी सदस्य राजेंद्रनाथ चतुर्वेदी, प्रांत मठ मंदिर अर्चक पुरोहित संपर्क प्रमुख नरेंद्र सिंह, पदम सिंह ,नगर संघचालक डॉ. पीपी सिंह, नगर कार्यवाह भानु, विभाग विशेष संपर्क प्रमुख दुर्गेश गुप्ता, मुकेश बंसल, उमाशंकर गुप्ता, सुरेश बागड़ी, प्रबल प्रताप, जय शर्मा, नवीन गुप्ता, रितु वाष्र्णेय, नमिता गोयल, डॉ. नितिन मिश्रा, अमन बंसल, हजारीलाल, राधेश्याम वाष्र्णेय, अजीत शर्मा, पदम सिंह ,राहुल कौशिक, शरद तिवारी, वैद्य मोहन बृजेश रावत, प्रखंड अध्यक्ष अमित भार्गव, पवन वाष्र्णेय आदि विशेष रूप से उपस्थित थे।
कार्यक्रम की सफलता में राहुल चैधरी, दीपू वाष्र्णेय, दाऊदयाल वर्मा ,अजय शर्मा, विक्रांत सोनी, लव वार्ष्णेय, अमरदीप ,कान्हा सोनी, सचिन वाष्र्णेय, प्रशांत कुलश्रेष्ठ, मनोज वाष्र्णेय, किशन भारती, सोनू भारती, योगेश राठौर, हर्षित गौड़ आदि का सराहनीय सहयोग रहा। कार्यक्रम का सफल संचालन जिला मंत्री प्रवीण खंडेलवाल द्वारा किया गया एवं आभार व्यक्त हाथरस प्रखंड अध्यक्ष सचिन अग्रवाल ने किया।