Explore

Search
Close this search box.

Search

December 5, 2024 8:59 pm

लेटेस्ट न्यूज़

विश्व में होने वाली मौतांे का पांचवा कारण सड़क दुर्घटना होगा-श्रुति मिश्र

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email


हाथरस-12 नवम्बर। समाजसेवी श्रुति मिश्र के संयोजकत्व में यातायात जागरूकता गोष्ठी का आयोजन सेठ हरचरन दास गल्र्स इंटर कॉलेज में हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये विद्यालय की प्रधानाचार्य सरिता देवी ने यातायात जागरूकता गोष्ठी की संयोजक श्रुति मिश्र की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए विभिन्न यातायात नियमों के बारे मे बताया तथा इस तरह के कार्यक्रमों से प्रेरणा लेने का आह्वान किया।
महिला थाना की उप निरीक्षक उमा देवी ने यातायात के नियमों के कुछ बिंदुओं पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम की संयोजक तथा सामाजिक संस्था मानव कल्याण की युवा शाखा की जिलाध्यक्ष श्रुति मिश्र ने कहा कि एक रिपोर्ट के मुताबिक आने वाले समय में विश्व में होने वाली मौतांे का पांचवा कारण सड़क दुर्घटना होगा। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों के आयोजन की सार्थकता तभी है जब बताए गए यातायात नियमों का अनुपालन श्रोताओं द्वारा किया जाए। श्रुति ने कहा कि यह कितना दुर्भाग्यपूर्ण है कि 21वी सदी में भी तमाम लोगांे को यह समझाने की आवश्यकता पड़ रही है कि सड़क पर कैसे चला जाए।
पर्यावरण सुरक्षा संस्थान के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भवतोष मिश्र ने कहा कि यदि सभी लोग अधिकार के साथ-साथ कर्तव्य निर्वाहन के प्रति सजग होकर जिम्मेदार व जवाबदेह नागरिक बन जाएं, तो यातायात नियमों के बारे में लोगों को अवगत करने व यातायात नियमों का पालन करने के लिए लोगांे को प्रेरित करने की मंशा से प्रति वर्ष आयोजित होने वाले सड़क सुरक्षा सप्ताह, सड़क सुरक्षा पखवाड़ा व यातायात माह के कार्यक्रमों पर खर्च होने वाली बड़ी सरकारी धनराशि बच सकती है और उस धनराशि का उपयोग विद्यालय, अस्पताल, सड़क निर्माण तथा पेयजल व विद्युत की व्यवस्था जैसे कार्यों में किया जा सकता है। उन्होंने यातायात नियमों के बारे में विस्तार से प्रकाश डालते हुए नियमों का पालन करने व दूसरे लोगों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करने की अपील की। इस दौरान पुलिस कर्मी नीतू सिंह, पत्रकार राजू शर्मा, शिक्षिका रानी वाष्र्णेय, आसमा, प्रियंका सिंह, निवेदिता देवी मुख्य रूप से मौजूद थे।

dainiklalsa
Author: dainiklalsa

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर