मेला में सांस्कृतिक, शैक्षिक, सामाजिक व राष्ट्रीय एकता की भावना बढ़ाने वाले कार्यक्रम को किया जाएगा शामिलःआवेदक कल से कर सकेंगे आवेदन
हाथरस-13 अगस्त। आगामी 9 सितम्बर (बल्देव छठ) से प्रारंभ हो रहे बृज क्षेत्र के ऐतिहासिक मशहूर एवं जनमानस की आस्थाओं का प्रतीक 113 वॉ विशाल लक्खी मेला श्री दाऊजी महाराज के भव्य आयोजन हेतु आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी आशीष कुमार ने पूर्व कार्यक्रम संयोजकों, जनप्रतिनिधियों, विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों एवं समाजसेवियों के साथ बैठक कर महत्वपूर्ण सुझावों पर चर्चा की गई।
बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि लोगों की भागेदारी और लोगों की आकांक्षाओं के अनुरूप इस बार पूरी भव्यता से मेला आयोजित कराने का प्रयास किया जायेगा। कलेक्ट्रेट सभागार में मेला रिसीवर एवं जिलाधिकारी ने मेला श्री दाऊजी महाराज की तैयारियों के सिलसिले में आहूत बैठक की अध्यक्षता करते हुए जनप्रतिनिधि, पत्रकार, शिक्षाविद, उद्योग-व्यापार एवं सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों, विभागीय अधिकारियों आदि के साथ मेला आयोजन की रूपरेखा, आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों व व्यवस्थाओं के सिलसिले में विचार-विमर्श किया।
बैठक में जिलाधिकारी ने जोर देकर कहा कि मेला में सांस्कृतिक, शैक्षिक, सामाजिक गतिविधियों, साम्प्रदायिक सद्भाव, राष्ट्रीय एकता की भावना को बढाने वाले परंपरागत कार्यक्रमों को शामिल किया जायेगा।
जिलाधिकारी ने बैठक में प्रस्तुत सुझावों का स्वागत किया और कहा कि इस ऐतिहासिक मेला को जन सहभागिता से आयोजित कराने का हर संभव प्रयास किया जायेगा। उन्होंने कहा कि जन आकांक्षाओं के अनुरूप बृज क्षेत्र के इस लक्खी मेला को भव्यता से आयोजित कराने के लिए कोई कसर नहीं छोडी जायेगी। उन्होंने कहा कि मेला में साहित्य एवं सांस्कृतिक कला की स्थानीय प्रतिभाओं, जिले के स्कूल-कालेजों के प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं की भागीदारी सुनिश्चित करने वाले कार्यक्रम आयोजित कराये जायेंगे।
इस दौरान कार्यक्रम संयोजको, जनप्रतिनिधियों, विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों एवं समाजसेवियों तथा अन्य लोगो ने अपने-अपने विचार एवं सुझाव प्रस्तुत किये। विशाल लक्खी मेला श्री दाऊजी महाराज मेंले में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को कराने हेतु आवेदक अपने आवेदन कल 14 अगस्त से 20 अगस्त तक कर सकते है।
बैठक में पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी, अपर जिलाधिकारी न्यायिक, उप जिलाधिकारी सदर, प्रभारी अधिकारी कलेक्ट्रेट, सासंद प्रतिनिधि, ब्लॉक प्रमुख मुरसान, अधिवक्तागण, प्रिंट एवं इलेक्ट्रोनिक्स मीडिया से पत्रकार बंधु, जनप्रतिनिधि, सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी, पूर्व संयोजक एवं अन्य अधिकारी, कर्मचारी आदि उपस्थित थे।