रक्तदाता फाउंडेशन के बैनरतले रक्तदान-महादान को लेकर तैयारियां पूर्ण
हाथरस-8 जून। रक्तदाता फाउंडेशन के बैनरतले विशाल रक्तदान शिविर कल 9 जून को आयोजित होगा और रक्तदान शिविर की सभी तैयारियां को पूर्ण कर लिया गया है।
उक्त संबंध में जानकारी देते हुए रक्तदाता फाउंडेशन के जिला कोऑर्डिनेटर सुरेश अग्रवाल ने बताया है कि विशाल पंचम रक्तदान शिविर की तैयारियों को पूर्ण कर लिया गया है और कल 9 जून को शिविर सुबह 9 से दोपहर 1 तक आयोजित होगा। उन्होंने बताया कि विशाल पंचम रक्तदान शिविर रक्तदाता फाउंडेशन के बैनरतले शहर के कामरेड भगवानदास मार्ग मुरसान गेट पर माहौर गेस्ट हाउस स्थित मां कैला देवी ब्लड बैंक चैरिटेबल ट्रस्ट पर आयोजित किया गया है। विशाल रक्तदान शिविर का शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं दीप प्रज्जवलनकर्ता पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल द्वारा किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया व्यापार मंडल के जिला संरक्षक ठाकुर राजेश कुमार सिंह गुड्डू भैया होंगे। कार्यक्रम को भव्यता प्रदान हेतु रक्तदाता फाउंडेशन की संपूर्ण टीम तन, मन, धन से जुटी हुई है।
वक्ताओं ने कहा कि रक्तदान जीवनदान की अभिलाषा को लेकर अगर यह मानव शरीर किसी के दुख दर्द को कम करने के काम आए तो इससे बड़ा पुण्य का काम और क्या होगा। मानव मात्र के कल्याण के लिए रक्तदाता फाउंडेशन टीम सदैव समर्पित रहती है और भविष्य में भी नेक कार्य करने में सदैव आगे तत्पर रहेगी।
विशाल पंचम रक्तदान शिविर की तैयारियों में जिला कोऑर्डिनेटर सुरेश अग्रवाल, श्रीमती सीमा अग्रवाल, संजीव पचोरी, आकाश ठाकुर, जिलाध्यक्ष सौरभ जैन रानू, जिला महामंत्री सौरभ शर्मा, जिला कोषाध्यक्ष कार्तिक अग्रवाल एवं रक्त वाहिनी की जिलाध्यक्ष गुंजन गर्ग गंगा भवन, जिला महामंत्री शुभी गर्ग, जिला कोषाध्यक्ष कृतिका तायल, सोनू पंडित आदि जुटे हुए हैं और उन्होंने समस्त रक्तदाताओं से रक्तदान महादान कार्यक्रम में भारी संख्या में पहुंचकर भाग लेने एवं किसी को जीवन दान देने के लिए पुण्य लाभ प्राप्त करने का अनुरोध किया है।