विजयदशमी के पर्व पर क्षत्रिय बन्धु सेवा समिति द्वारा आयोजित
हाथरस-11 अक्टूबर। विजयदशमी पर्व के अवसर पर क्षत्रिय बंधु सेवा समिति के तत्वावधान में विशाल क्षत्रिय सम्मेलन कल 12 अक्टूबर को सुबह 11 बजे से कस्बा हाथरस जंक्शन स्थित शिव दुर्गा मैरिज होम पर आयोजित किया जाएगा। जिसमें क्षत्रिय समाज के लोगों द्वारा भारी संख्या में सहभागिता कर क्षत्रिय समाज के उत्थान को लेकर विचार विमर्श किया जाएगा। साथ ही विजयदशमी का पर्व भी मनाया जाएगा।
उक्त संबंध में जानकारी देते हुए क्षत्रिय बंधु सेवा समिति के अध्यक्ष डॉ.सुदेश राजपूत, महासचिव प्रदीप सेंगर, कोषाध्यक्ष रोहिताश सिंह, स्वागताध्यक्ष लक्ष्मण सिंह सेंगर, सहयोगी एवं जिला महासचिव सीबीएसई स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएशन ए. पी.सिंह व समाजसेवी विनोद ठाकुर ने बताया है कि विजयदशमी के पर्व पर विशाल क्षत्रिय सम्मेलन कल 12 अक्टूबर को सुबह 11 बजे से शिव दुर्गा मैरिज होम कस्बा हाथरस जंक्शन पर क्षत्रिय बन्धु सेवा समिति के बैनरतले आयोजित होगा। जिसमें पूरे जनपद भर के क्षत्रिय बंधु शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में क्षत्रिय समाज की विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत प्रमुख हस्तियां चिकित्सक, जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, उद्यमी, शिक्षाविद, व्यापारी आदि भाग लेंगे।
क्षत्रिय बन्धु सेवा समिति के पदाधिकारियों द्वारा समस्त क्षत्रिय बंधुआंे से क्षत्रिय सम्मेलन में भारी संख्या में पहुंचने की अपील की है।