हाथरस-11 सितम्बर। बृज के लक्खी मेला श्री दाऊजी महाराज में चल रहे अखिल भारतीय विराट बुर्ज कुश्ती दंगल के दूसरे दिन भी अखाड़े में कुश्ती लड़ने कई पहलवान उतरे। अन्य प्रदेशों के पहलवान एवँ आसपास जिले के पहलवान भी कुश्ती लड़ने मेला पंडाल के दंगल में पहुँचे। देर रात तक पहलवानों की कुश्तियाँ होती रहीं। पंडाल और दर्शक दीर्घा में दंगल देखने वालों की भारी भीड़ डटी रही और दंगल का आंनद लेती रही। दंगल कमेटी के लोग एवँ पुलिस प्रशासन व्यवस्थाओं में जुटे रहे। दंगल प्रांगण में राजनेता एवँ समाजसेवी, उद्योगपति भी दंगल देखने पहुँचे।
मेला श्री दाऊजी महाराज महोत्सव में चल रहे विराट अखिल भारतीय कुश्ती दंगल में बीती रात्रि को दंगल में 5100 व 11000 हजार रुपये ईनाम की कई कुश्तियां हुई।पूर्व विधायक राजवीर पहलवान के पुत्र सीए मानवीर सिंह ने दिल्ली के पहलवान विक्की व मथुरा बरौली के पहलवान आकाश का हाथ मिलवाकर कुश्ती शुरू कराई। दोनों पहलवानों में जबरदस्त जोर आजमाइश के बाद कुश्ती बराबर रही। दंगल संयोजक मनोज अग्निहोत्री ने 11000 हजार की कुश्ती के मुकाबले के लिये रेलवे के शिवम पहलवान और बिचपुरी सादाबाद के विश्वजीत पहलवान का हाथ मिलवाकर कुश्ती शुरू कराई। रोमांच के बीच पहलवानों ने एक दूसरे को कड़ी टक्कर दी लेकिन मुकाबला बराबरी पर छूटा। 11000 हजार रुपये की कुश्ती के लिये सादाबाद के भीम पहलवान और परसारा के सुखवीर पहलवान में कांटे का मुकाबला हुआ। अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार द्वारा भी पहलवानों के हाथ मिलवाकर कुश्ती शुरू कराई गई।भाजपा नगर अध्यक्ष मूलचंद्र वार्ष्णेय ने कुश्ती लड़ने अखाड़े में उतरे पहलवानों के हाथ मिलवाकर कुश्ती शुरू कराई। यह कुश्ती भी बराबर रही। 11000 हजार रूपये ईनाम की कुश्ती का दिलचस्प मुकाबला पवन व्यायाम शाला के शंकर पहलवान और अजीत पहलवान के बीच देखने को मिला।अंत मे कुश्ती बराबर रही। विजयी पहलवानों को हाथ के हाथ इनाम की राशि दी गई।
मेला प्रांगण स्थित दंगल देखने के लिये भारी संख्या में दंगल प्रेमी जनता की भीड़ उमड़ रही है जो देर रात तक डटे रही।
कुश्ती लड़ने से पूर्व पहलवानों ने दंगल के अखाड़े पर विराजमान श्री हनुमान जी महाराज एवं श्री दाऊजी महाराज को दंडवत प्रणाम किया। वहीँ अपने उस्तादों के पैर छूकर विजयी होने का आशीर्वाद लिया। विजयी पहलवानों को दंगल कमेटी द्वारा हाथों हाथ इनाम दिया गया।
इस अवसर पर दंगल संयोजक मनोज अग्निहोत्री, संरक्षक पूर्व विधायक राजवीर पहलवान, देवेंद्र शर्मा, जय शर्मा, नवीन सबलोक, सुनील पंडित, प्रवीन खंडेलवाल, मानवीर सिंह, पूर्व दंगल संयोजक बौहरे प्रशांत शर्मा, अमन बंसल, विष्णु अग्निहोत्री, धीरेन्द्र सिंह चैहान, अनिल श्रोती उमाशंकर गुप्ता, मुरारीलाल पचैरी, प्रबल प्रताप, यादवेंद्र अग्निहोत्री, तरूण शर्मा, विष्णु अग्निहोत्री, हरिगोपाल अग्निहोत्री, दीपक पवार, राजीव राणा, वीरेंद्र माहौर, मुकेश बंसल, शुभम एलानी, भोला वाष्र्णेय, मनोज अग्रवाल राया वाले, दुर्गेश गुप्ता, शरद तिवारी, रवि जोशी, भानु, टिंकू राना, कृष्णमुरारी वाष्र्णेय, विज्जु गुरु, अमरनाथ अग्निहोत्री, दंगल मीडिया प्रभारी आशीष सेंगर आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट न्यूज़
एंटी रोमियो टीम ने शोहादा किया गिरफ्तार
October 3, 2024
7:30 pm
दबंग प्रधानपति ने रास्ते में बनाया घर का चबूतरा
October 3, 2024
6:50 pm
बत्तीस क्वाटर अवैध देशी शराब सहित गिरफ्तार
October 2, 2024
5:19 pm
दो बारंटी गिरफ्तार कर भेजे जेल
September 29, 2024
6:30 pm
विराट कुश्ती दंगल में दूसरे दिन कांटा कुश्तियांःकुछ बराबर तो कुछ हुईं आरपार
WhatsApp
Facebook
Twitter
Email