बिजीली चोरी की रोकथाम के लिए अधिकारियों ने विभिन्न गांव में बिजी चैकिंग अभियान चलाया। जिसमें बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की तथा उनकी केबिलें जब्त की।
मंगलवार को विद्युत अधिकारियों ने उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार वितरण खण्ड तृतीय सासनी के अधीन 33/11 केवी भोपतपुर हाथरस जंक्शन के गाँव फरौली, नगला रामबल के अंतर्गत संयुक्त रूप से अभियान चलाया गया। जिसमे खण्ड के अधीन सुरेन्द्र सिंह, उपखंड अधिकारी- तृतीय सलेमपुर एंव उपखंड अधिकारी सासनी डी के शर्मा एवम दोनों उपखंड के अधीन समस्त अवर अभियन्ता अपनी टीम के साथ मौजूद रहे। अभियान मंें अधिकारियों ने एक सौ सैंतीस उपभोक्ताओं की सर्विस केबल परिसर के बाहर की गई। सात उपभोक्ताओं के मीटर परिसर के बाहर किए गए। तीन उपभोक्ताओं की उपभोक्ताओं की सहमति से भार वृद्धि की गई। उन्नतीस उपभोक्ताओं के कनेक्शन अस्थाई रूप से कटे गए। एक लाख अठावन लाख का राजस्व वसूली की गई। एक सौ पैंतीस के तहत बीस नग दो नग एलएमवी नौ की एफआईआर सहित दो सौ इकतालीस कुल परिसर चेक किये इस दौरान एसडीओ- डी.के.शर्मा, सुरेंद्र सिंह, जेई सुरेश चंद्र, तरूण कुमार, कोकंदा, जितेंद्र सिंह, सतेंद्र सिंह, विवेक भारती, प्रदीप कुमार, टीजी टू नवीन कुमार, राजीव कुमार, एलएम- प्रमोद कुमार, पुष्पेंद्र, मोनू शर्मा, राजीव, आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट न्यूज़
ट्रांसफार्मर खोलकर फैलाया आॅयल चोरी की काॅयल जेई ने कराई रिपोर्ट दर्ज
September 6, 2024
7:28 pm
अज्ञात ने गुमराह कर गहने और नगदी ठगी
September 6, 2024
7:26 pm
चोर गिरफ्तार कर भेजा जेल बाल अपचारी को लिया निगरानी में
September 5, 2024
6:54 pm
शराबी ने पीटकर युवक किया घायल
September 4, 2024
7:05 pm
विभिन्न गांव में चलाया बिजली चैकिंग अभियान काटी केबिल
WhatsApp
Facebook
Twitter
Email