Explore

Search
Close this search box.

Search

September 10, 2024 12:46 am

Our Social Media:

लेटेस्ट न्यूज़

विपरीत परिस्थतियों में डगमग न होने वाले ही अंगद

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email


हाथरस-29 मई। हिन्दी पत्रकारिता दिवस के उपलक्ष्य में 30 मई को इगलास के हरपाल नगर स्थित ब्रह्माकुमारीज के सहज राजयोग प्रशिक्षण केन्द्र पर पत्रकारिता सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है।
सम्मेलन के विषय में बीके शान्ता बहिन ने बताया कि वर्तमान समय पत्रकारिता के क्षेत्र में तमाम चुनौतियों का सामना मीडिया कर्मियों को रोजाना करना पड़ रहा है। मीडिया से सम्बन्धित चुनौतियों के साथ-साथ अपने परिवार, बच्चों को भी उचित समय देना और उनकी परिवरिश साथ ही दूसरी ओर समाज की विकृतियों को उजागर करके अच्छाईयों को प्रोत्साहन देने के लिए पर्याप्त ऊर्जा आध्यात्मिक सशक्तिकरण से संभव है। आध्यात्मिक सशक्तिकरण से स्वस्थ एवं समृद्ध समाज बनाने में मीडिया की अहम भूमिका हो सकती है। इसके लिए सेमीनार का विशय ‘‘आध्यात्मिक सशक्तिकरण द्वारा स्वस्थ एवं समद्ध समाज-मीडिया की भूमिका’’ रखा गया है।
पत्रकारिता सम्मेलन में सहभागिता के लिए प्रिन्ट, इलैक्ट्रोनिक, साईबर मीडिया जैसे- समाचार पत्र-पत्रिकाओं में अपनी लेखन, सम्पादन, फोटोग्राफी आदि किसी भी विधा की सेवायें देने वाले मीडियाकर्मी तथा पत्र पत्रिकाओं के मालिक, प्रकाशक, सम्पादक, व्यवस्थापक, ब्यूरो चीफ, रेडियो, निजी एवं सरकारी टेलीविजन के डायरेक्टर, यू.ट्यूब चैनल द्वारा सकारात्मक पत्रकारिता करने वाले यूटयूबर आमंत्रित हैं। कार्यक्रम का शुभारम्भ मंगलायतन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर पीके दशोरा करेंगे। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के राष्ट्रीय प्रवक्ता, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी सम्बोधित करेंगे।

dainiklalsa
Author: dainiklalsa

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर