Explore

Search
Close this search box.

Search

October 5, 2024 9:34 am

लेटेस्ट न्यूज़

विनायक स्कूल में मनाया गया शिक्षक दिवसःजताई कृतज्ञता

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email


हाथरस- 7 सितंबर। शहर के आगरा रोड पर गणेश सिटी स्थित विनायक इंटरनेशनल स्कूल में शिक्षक दिवस का आयोजन डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की याद में किया गया। इस अवसर पर कक्षा आठवीं और नौवीं के छात्रों ने शिक्षकों की भूमिका निभाकर उनके योगदान को सम्मानजनक स्थान दिया।
विनायक इंटरनेशनल स्कूल में कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की तस्वीर पर पुष्प अर्पण और माल्यार्पण करके शिक्षा के क्षेत्र में उनके योगदान को याद करते हुए प्रार्थना सभा से शुरुआत की गई। प्रार्थना सभा में बच्चों ने शिक्षक दिवस पर भाषण दिया और शिक्षकों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की। इस अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें छात्राओ व छात्रों ने शिक्षकों के सम्मान में गीत, नृत्य और नाटक प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का समापन शिक्षकों को सम्मानित करने के साथ हुआ।
कार्यक्रम में स्कूल के संचालक केके चैधरी, निदेशक हरेंद्र सिंह और प्रिंसिपल सुमित सक्सेना सहित सभी मैनेजमेंट कमेटी के सदस्य एवं शिक्षक उपस्थित थे। उन्होंने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं और शिक्षकों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की।

dainiklalsa
Author: dainiklalsa

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर