हाथरस- 4 सितंबर। शहर के आगरा रोड पर गणेश सिटी स्थित विनायक इंटरनेशनल स्कूल के दो प्रतिभाशाली छात्रों ने प्रतियोगिताओं में जीत हासिल की है। स्कूल परिवार को छात्रों के उनकी टीम वर्क, दृढ़ संकल्प और खेल भावना पर गर्व है।
आगरा में आयोजित आगरा आर्म रेसलिंग क्लब द्वारा एक ओपन आर्म रेसलिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें विनायकियन अनस खान कक्षा-8 ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया और जिले भर के 246 साथियों के बीच दूसरा स्थान प्राप्त किया है।
विनायक स्कूल के ही नन्हे विनायकियन आदित्य सिंघल कक्षा 2 ए के छात्र ने 5 वर्ष की श्रेणी के अंतर्गत राष्ट्रीय स्तर की हस्तलेखन प्रतियोगिता और श्लोक वाचन प्रतियोगिता में प्रतिष्ठित रजत पदक जीता है। यह एक शानदार उपलब्धि है। विनायक इंटरनेशनल स्कूल उनकी सफलता पर खुशी मना रहा है। विद्यालय परिवार का कहना है कि हमें उनकी दृढ़ता और सभी पहलुओं में उत्कृष्टता के प्रति प्रतिबद्धता पर गर्व है। विनायक इंटरनेशनल स्कूल आदित्य सिंघल एंव अनस खान के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है।