हाथरस-12 नवंबर । शहर के आगरा रोड पर गणेश सिटी स्थित विनायक स्कूल के बच्चों ने ओह!मैक्स ड्रीमलैण्ड का भ्रमण किया गया और छात्र-छात्राएँ उल्लासित हो गये।
विनायक इंटरनेशनल स्कूल ने गत रविवार को नोएडा स्थित ओह! मैक्स ड्रीमलैण्ड भ्रमण के लिए निःशुल्क शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन किया गया। विनायक इंटरनेशनल स्कूल के चेयरमैन केके चैधरी का विश्वास है कि ऐसे भ्रमण छात्रों को भिन्न-भिन्न प्रकार की अद्वितीय एवं बेजोड़ चीजों की प्रदर्शनी के साथ अवलोकन करने और कौशल और विचार प्रक्रिया को मजबूती प्रदान करते हैं।
भ्रमण की शुरुआत स्कूल से नोएडा पहुंचकर सुव्यवस्थित प्रवेश से हुई। जिसमें छात्रों के साथ विद्यालय के शिक्षक गण स्थल पर मौजूद निर्देशकों का पूर्ण योगदान रहा। आगे बढ़कर छात्रों ने ताजमहल की अद्भुत अन्य छवि के साथ शाहजहाँ और मुमताज महल के प्रेम की कहानी का अभूतपूर्व प्रदर्शन देखा और साथ ही स्नैक्स का लुत्फ उठाया। इसके साथ ही छात्रों ने कई बेजोड़ कार्यक्रमों जैसे-कभी न डूबने वाला कहा जाने वाला जहाज कैसे अपनी पहली यात्रा में डूब गया?, हॉरर प्रदर्शन, चॉकलेट फैक्ट्री प्रक्रिया, अमेजन जंगल का रूप प्रदर्शन, ट्रेम्पोलिन पार्क एवं एक अन्य क्लाइंबिंग एडवेंचर में साहस व जिम्मेदारी के साथ हिस्सा लिया। छात्रों ने बहुत ही हर्ष और उत्साह के साथ सारे कार्यक्रम देखे। अंत में सभी छात्रों ने अपने मित्रों के साथ कार्यक्रमों का जिक्र करते हुए लंच एवं इवनिंग स्नैक्स लिया। उसके बाद सभी छात्र-छात्राओं ने डांस करते हुए टूर की खुशियाँ व्यक्त की। टूर के दौरान पीटीआई समेत कुल 10 शिक्षक मौजूद थे। जिन्होंने अपनी भूमिका पूर्ण जिम्मेदारी के साथ निभाई।
लेटेस्ट न्यूज़
62 वर्षीय वृद्ध ने 8 वर्षीय बालक के साथ किया कुकर्म
December 4, 2024
6:25 pm
पिता ने बेटी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने की कराई रिपोर्ट दर्ज
December 4, 2024
6:08 pm
दहेज हत्यारोपी गिरफ्तार कर भेजे जेल
November 26, 2024
6:21 pm
गृह कलह के चलते पत्नी पर किया फावडा प्रहार पति हुआ फरार
November 24, 2024
5:22 pm
विनायक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने किया ओह! मैक्स ड्रीमलैंड का टूर
WhatsApp
Facebook
Twitter
Email