मथुरा। मथुरा-वृंदावन विधानसभा के विधायक श्रीकांत शर्मा ने वार्ड नं 45 बिरला मंदिर की प्राइमरी पाठशाला लक्ष्मी नगर ,बिरला मंदिर में छात्र-छात्राओं के लिए रु 17.50 लाख की विधायक निधि से एक नवीन कक्षा एवं बरामदा का निर्माण कराकर लोकार्पण किया। वहीं विधायक श्रीकांत शर्मा ने बताया कि शिक्षा समाज में समृद्धि और नए विचार लाती है। शिक्षा ग्रहण करना हर छात्र-छात्रा का अधिकार है। विधानसभा क्षेत्र में शिक्षा के स्तर में सुधार के लिए भरसक प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने शिक्षकों और अभिभावकों से बच्चों को संस्कारित शिक्षा देने पर जोर दिया। जानकारी देते भाजपा मीडिया प्रभारी श्याम शर्मा ने बताया
₹9.50 लाख की विधायक निधि से वृन्दावन के नगर निगम बालिका इण्टर कॉलेज में नवनिर्मित बैडमिंटन कोर्ट, बाउंड्रीवॉल की वायर फेंसिंग एवं शौचालयों की मरम्मत आदि विकास कार्यों का भी लोकार्पण किया गया।
इस अवसर पार्षद उमा मुनेश दीक्षित, प्रधानाचार्य नीलम चौधरी, पूर्व पार्षद मेघश्याम सैनी, भाजपा निवर्तमान मंडल अध्यक्ष अनीश वर्मा ,युवामोर्चा मंडल अध्यक्ष मुनेश दीक्षित, नंदकिशोर सैनी रामवीर ठाकुर , प्रेम सिंह, धीरज सैनी अशोक सैनी, बद्री सैनी,चंदन सैनी, पप्पू सैनी, स्कूल प्रबंधन आदि लोग उपस्थित रहे।