हाथरस-27 अप्रैल। शहर के बागला मार्ग स्थित भोजराज गली नंबर 1 पर एक विद्युत पोल पूरी तरह से लटक गया है और हादसे को न्यौता दे रहा है तथा कभी भी किसी के साथ कोई भी अप्रिय घटना घटित हो सकती है। लेकिन विद्युत विभाग का कोई ध्यान नहीं है और विद्युत विभाग पूरी तरह से बेखबर बना हुआ है। जिससे क्षेत्रीय लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त है।
शहर के बागला मार्ग स्थित भोजराज गली नंबर 1 पर विद्युत विभाग का एक विद्युत पोल पूरी तरह से लटक गया है और उसके तार मकानों से चिपक गए हैं, जिससे कभी भी जहां कोई अप्रिय घटना घटित हो सकती है। वहीं मकानों में भी करंट दौड़ सकता है। साथ ही गली के बच्चे प्रतिदिन स्कूल जाते हैं तथा वहीं खेलते रहते हैं। साथ ही लोगों का आवागमन भी काफी संख्या में रहता है जिससे कभी भी किसी के साथ कोई हादसा होने की आशंका बनी हुई है।
वहीं क्षेत्र लोगों का कहना है कि विद्युत विभाग को उक्त संबंध में लिखित सूचना देकर अवगत कराया गया है लेकिन अभी तक विद्युत विभाग के कानों पर जू तक नहीं रेंगी है और शायद विद्युत विभाग किसी हादसे का इंतजार कर रहा है। लोगों का यह भी कहना है कि विद्युत विभाग के लाइनमैन उक्त पोल को देखकर उसके फोटो भी खींच कर ले गए हैं लेकिन अभी तक कोई भी कार्यवाही नहीं की गई है।
क्षेत्रीय लोगों व दुकानदारों ने विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता से उक्त विद्युत पोल को तत्काल हटवा कर दूसरा विद्युत पोल लगवाये जाने की मांग की गई है।
मांग करने वालों में चिंटू पांडे, बसंत, मयंक गुप्ता, भूपेंद्र कुमार, विपिन, दीपक, राजू, रंजन, विमल कुमार शर्मा, रमेश चंद्र शर्मा, पंकज वाष्र्णेय आदि तमाम क्षेत्रीय लोग व दुकानदार हैं।
लेटेस्ट न्यूज़
जुए में दो पक्ष भिड़े, जमकर चले लाठी डंडे एवं हुआ पथरावःआधा दर्जन हुए घायल
December 6, 2024
6:24 pm
विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौतःआरोप
December 4, 2024
6:46 pm
62 वर्षीय वृद्ध ने 8 वर्षीय बालक के साथ किया कुकर्म
December 4, 2024
6:25 pm
पिता ने बेटी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने की कराई रिपोर्ट दर्ज
December 4, 2024
6:08 pm
विद्युत पोल लटकाःकभी भी हो सकता है हादसा
WhatsApp
Facebook
Twitter
Email