केंद्रीय कार्यकारिणी के निर्देश के अनुसार जनपद हाथरस में विद्युत विभाग कर्मचारियों और अधिकारियों को विभागीय एप्प, साॅफ्टवेयर एवं नियमों से संबधित प्रशिक्षण संपर्क संवाद कार्यक्रम सभा आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता इं. विनय कुमार यादव, जनपद अध्यक्ष एवं संचालन इं. विवेक भारती, जनपद सचिव द्वारा किया गया।
शनिवार को आयोजित सभा में केंद्रीय कार्यकारिणी के प्रतिनिधि इं. सतवीर सिंह केंद्रीय उपाध्यक्ष एवं इं. सुरेंद्र सिंह, क्षेत्रीय अध्यक्ष एटा क्षेत्र, एटा द्वारा जनपद हाथरस के समस्त अवर अभियंता एवं प्रोन्नत अभियंताओं को जूनियर इंजीनियर संगठन की अग्रिम रूप-रेखा तथा विभागीय कार्यों में आ रही समस्याओं को त्वरित गति से निस्तारित करने एवं विभागीय लक्ष्यों को पूरा करने हेतु प्रशिक्षण दिया गया एंव अपने पदीय दायित्वों के प्रति संवेदनशील रहते हुए कार्य को पूर्ण करने हेतु अपील की। इस दौरान केंद्रीय कार्यकारिणी के प्रतिनिधियों द्वारा समस्त सदस्यों को आश्वस्त किया कि उनकी समस्त जायज मांगों को लेकर केंद्र कार्यकारिणी, रा.वि.प.जू.इं.संगठन के प्रतिनिधिमंडल शीघ्र उ.प्र. कारपोरेशन के उच्च प्रबंधन से वार्ता कर उनका निस्तारण कराएगी। इस सभा के दौरान जनपद हाथरस के समस्त और अभियंता एवं प्रोन्नत अभियंता उपस्थित रहे।
लेटेस्ट न्यूज़
ट्रांसफार्मर खोलकर फैलाया आॅयल चोरी की काॅयल जेई ने कराई रिपोर्ट दर्ज
September 6, 2024
7:28 pm
अज्ञात ने गुमराह कर गहने और नगदी ठगी
September 6, 2024
7:26 pm
चोर गिरफ्तार कर भेजा जेल बाल अपचारी को लिया निगरानी में
September 5, 2024
6:54 pm
शराबी ने पीटकर युवक किया घायल
September 4, 2024
7:05 pm
विद्युत कर्मचारियों को दिया विभागीय नियम और साॅफ्टवेयर का प्रशिक्षण
WhatsApp
Facebook
Twitter
Email