Explore

Search
Close this search box.

Search

October 5, 2024 8:41 am

लेटेस्ट न्यूज़

विद्युत करंट से पाॅलीटेक्निक कर्मी की मौतःकोहराम

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

हाथरस-13 सितम्बर। शहर के आगरा रोड स्थित एमजी पॉलिटेक्निक कालेज के एक कर्मचारी की करंट की चपेट में आकर दर्दनाक मौत हो गई। परिवार के लोग उन्हें जिला अस्पताल लेकर आए। जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बताया जाता है आगरा रोड स्थित एमजी पॉलिटेक्निक कालेज के एक कर्मचारी की आज करंट लगने से मौत हो गई। मृतक 58 वर्षीय अजीत सिंह पुत्र भंवरपाल सिंह जो कि पॉलिटेक्निक कालेज में कार्यरत थे और संस्थान के सामने एक क्वार्टर में रहते थे। अजीत सिंह मूलरूप से बुलंदशहर के निवासी थे।
बताया जाता है आज सुबह जब अजीत सिंह अपने घर के बाहर सबमर्सिबल पंप चला रहे थे तो वहां पहले से ही करंट आ रहा था। अजीत सिंह करंट की चपेट में आ गए और बेहोश होकर गिर पड़े। घटना के बाद परिवार के अन्य सदस्य और पड़ोसी घबराए हुए थे। खासकर इस डर से कि कहीं पानी में भी करंट प्रवाहित न हो जाए। इसके बाद बिजली आपूर्ति भी बाधित कराई गई। परिवार के लोग अजीत सिंह को पहले एक प्राइवेट अस्पताल लेकर गए, लेकिन वहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। इसके बाद उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां भी उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

dainiklalsa
Author: dainiklalsa

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर