सिकंद्राराऊ-29 अगस्त। कस्बा के मौहल्ला नौखेल स्थित शंकर बिहार कॉलोनी में विद्युत पोल लगने के बाद उन्हें उखाड़ने की एक व्यक्ति द्वारा धमकी दिए जाने को लेकर स्थानीय लोग विद्युत अधिकारियों से मिले और विद्युतीकरण कार्य को पूरा कराने की मांग को लेकर एक ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में कहा है कि मौहल्ला नोखेल स्थित शंकर बिहार कॉलोनी में विद्युतीकरण का कार्य चल रहा है जिसमें कॉलोनी में पोल लग चुके हैं एवं तार अभी पड़ने बाकी है। वहां पर नौखेल निवासी एक व्यक्ति के द्वारा अपने आप को किसान यूनियन का नेता एवं अपने किसी रिश्तेदार को मुख्यमंत्री का ओएसडी बताकर अधिकारियों पर अनैतिक दबाव बनाता है एवं विधायक को अपना रिश्तेदार बताकर लोगों को धमकता है तथा विद्युतीकरण नहीं होने दे रहा है । वहां लगे नवीन विद्युत खंबो को उखाड़ने पर आमादा है जिसकी शिकायत को लेकर शंकर बिहार कॉलोनी के वाशिंदे कई दिनों से विद्युत अधिकारी सिकंद्राराऊ के दफ्तर के चक्कर काट रहे हैं पर उनकी कोई उचित सुनवाई नहीं हो रही है तथा सभी कॉलोनीवासी उस व्यक्ति के विरुद्ध प्रार्थना पत्र थाना सिकंद्राराऊ में भी दे चुके है पर कोई कार्यवाही नहीं होने के कारण उन्होंने बिजली घर पर जाकर प्रदर्शन किया एवं एसडीएम के नाम एक ज्ञापन दिया और चेतावनी दी है कि उनकी जल्द से जल्द समस्या का निराकरण नहीं हुआ तो वह जिलाधिकारी के यहां जाकर धरना प्रदर्शन करेंगे। विद्युत अधिकारियों ने पुनः आश्वासन देकर उन्हें वापस भेज दिया।
लेटेस्ट न्यूज़
ट्रांसफार्मर खोलकर फैलाया आॅयल चोरी की काॅयल जेई ने कराई रिपोर्ट दर्ज
September 6, 2024
7:28 pm
अज्ञात ने गुमराह कर गहने और नगदी ठगी
September 6, 2024
7:26 pm
चोर गिरफ्तार कर भेजा जेल बाल अपचारी को लिया निगरानी में
September 5, 2024
6:54 pm
शराबी ने पीटकर युवक किया घायल
September 4, 2024
7:05 pm
विद्युतीकरण कराने को लेकर शंकर बिहार काॅलोनी के लोगों ने सौपा ज्ञापन
WhatsApp
Facebook
Twitter
Email