सासनी-विजयगढ रोड स्थित कोतवाली चैराहे के निकट री राधेश्याम स्वर्णकार सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में विद्यालय प्रबंध समिति की आवश्यक बैठक आहूत की गई। जिसमें विद्यालय के विभिन्न कार्यों को लेकर चर्चा करते हुए विकास संबधति सहमति दी गई।
बुधवार को प्रबंधक समिति के हरीशंकर वाष्र्णेय की अध्यक्षता में आहूत बैठक में विभिन्न प्रस्ताव रखने के बाद सभी उपस्थित सदस्यों ने अपनी-अपनी सहमति दी। बैठक में प्रबंध समिति के पदाधिकारियों द्वारा विद्यालय में सभी कक्षाओं के फर्नीचर हेतु विधायक से पुनः वार्ता करने तथा जिन छात्रों पर तीन माह का शुल्क शेष है, उनके अभिभावक से कक्षा के आचार्य व्यक्तिगत सम्पर्क करने पर विचार विमर्श किया गया। वहीं प्रत्येक माह की अन्तिम तिथि को कार्यालय के आय व्यय का निरीक्षण प्रबंधक व अध्यक्ष नियमित किया जाना तय हुआ। विद्यालय की रंगाई-पुताई तथा सभी अध्यापक नियमित अपनी विषय का स्वाध्याय करके आने बाद ही कक्षा में शिक्षण करने के निर्देश दिए गये। आचार्य एवं आचार्या वेश(यूनीफाॅर्म) अनिवार्यता की गई। विद्यालय परिसर साफ सुथरा रखने आदि की जिम्मेदारी प्रधानाचार्य सहित समस्त स्टाफ को सौंपी गई। प्रधानाचार्य समस्त शिक्षकों के शिक्षण का मूल्यांकन कर समिति के सामने रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया। बैठक में प्रबंधक रणधीर सिंह, सह प्रबंधक प्रवीन शर्मा, कोषाध्यक्ष कृष्णकांत शर्मा, पूर्व प्रबंधक सुरेशचंद्र बर्मा एडवोकेट, राजेन्द्र जैन, व विद्यालय प्रधानाचार्य विपिन कुमार पालीवाल आदि मौजूद थे। बैठक में मौजूद सभी आचार्य, आचार्या, आदि ने विद्यालय विकास की योजना बनाकर आगे काम करने की सहमति प्रकट की।
लेटेस्ट न्यूज़
62 वर्षीय वृद्ध ने 8 वर्षीय बालक के साथ किया कुकर्म
December 4, 2024
6:25 pm
पिता ने बेटी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने की कराई रिपोर्ट दर्ज
December 4, 2024
6:08 pm
दहेज हत्यारोपी गिरफ्तार कर भेजे जेल
November 26, 2024
6:21 pm
गृह कलह के चलते पत्नी पर किया फावडा प्रहार पति हुआ फरार
November 24, 2024
5:22 pm
विद्यायल विकास को लेकर हुई प्रबंध समिति की आवश्यक बैठक
WhatsApp
Facebook
Twitter
Email