हाथरस-11 अक्टूबर। रावण दहन/दशहरा मेला के अवसर पर पुलिस प्रशासन द्वारा रूट डायवर्जन किया गया है और रूट डायवर्जन सम्बन्धी यातायात व्यवस्था के सम्बन्ध मे आवश्यक सूचना/दिशा निर्देश जारी किये हैं।
पुलिस प्रशासन द्वारा विगत वर्ष की भाँति इस वर्ष भी रावण दहन/दशहरा मेला कल 12 अक्टूबर को प्रेमरघु हॉस्पीटल के सामने पॉलिटेक्निक कॉलेज मैदान पर आगरा रोड में मनाया जायेगा। जिसमें अत्यधिक भीड का आवागमन रहेगा।
अतः इस पर्व को दृष्टिगत रखते हुये कल 12 अक्टूबर को प्रातरू 8 बजे से समाप्ति तक जनपद की यातायात व्यवस्था रूट डायवर्जन किया गया है। जिससे यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से बनी रहे तथा कोई अप्रिय घटना घटित न हो।
चामड गेट चैराहा से आने वाले बडें मध्यम वाहन डीआरबी तिराहा से रोडवेज बस स्टैण्ड, मधुगढी तिराहा, इगलास फाटक, हतीसा बाईपास होते हुये अपने गन्तव्य पर जायंेगे। आगरा की तरफ से आने वाले मध्य/बडे वाहन नगला भुस तिराहा थाना चन्दपा से वाईपास होते हुये बाया हतीसा पुल जनपद मथुरा, अलीगढ, कासगंज की ओर जायेगे।
अलीगढ की तरफ से आने वाले मध्यम/बडे वाहन रूहेरी तिराहा थाना हाथरस गेट से बाईपास होते हुये वाया हतीसा पुल जनपद मथुरा, जनपद आगरा की ओर जायेगे। सिकन्द्राराऊ की तरफ से आने वाले मध्यम बडे वाहन कैलोरा चैराहा थाना हाथरस जंक्शन से सासनी वाईपास होते हुये वाया सासनी चैराहा थाना सासनी, बाईपास होते हुये बाया हतीसा पुल जनपद अलीगढ, मथुरा, आगरा की ओर जायेगे। मथुरा की ओर से आने वाले मध्यम/बडे वाहन हतीसा पुल के ऊपर (बाईपास) से होते हुये जनपद आगरा, अलीगढ, सिकन्द्राराऊ की ओर जायेगे।
पुलिस के मुताबिक दोपहर 2 बजे से मेला समाप्ति तक आगरा रोड पुलिस चैकी (बम्बा) से गिजरौली ब्लाँक तक सभी प्रकार के छोटे वाहन (कार, छोटे लोडिंग वाहन, मोटर साइकिल, आदि) भी पूर्णतय प्रतिबन्धित रहेगें। आपातकालीन वाहन (एम्बुलेन्स, फायरब्रिग्रेड, आदि) को आवश्यकतानुसार रूट के हिसाब से जाने की अनुमति होगी।
लेटेस्ट न्यूज़
आवारा कुत्तों ने मोर पर किया हमलाःघायल
November 11, 2024
8:04 pm
बाइस क्वार्टर अवैध देशी शराब सहित गिरफ्तार कर भेजा जेल
November 10, 2024
6:12 pm
विद्युत कर्मियो के साथ मारपीट करने वाला हिस्ट्रीशीटर दीपा गिरफ्तार
November 9, 2024
5:13 pm
विजयदशमी पर कल आगरा रोड पर रहेगा रूट डायवर्जन
WhatsApp
Facebook
Twitter
Email