हाथरस-13 नवम्बर। सीएम डैशबोर्ड के अंर्तगत विकास कार्यों की प्रगति एवं जनपदीय रैंकिंग के संबंध में समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में करते हुए जिलाधिकारी राहुल पांडेय ने संबंधित अधिकारियों को अवशेष निर्माण कार्यों को गुणवत्तापूर्णढंग से पूर्ण कराने तथा रैंकिंग में अपेक्षित सुधार लाने के निर्देश दिए।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने सभी विभागीय अधिकारियों को प्रतिदिन मॉनीटरिंग करते हुए सीएम डैशबोर्ड पर प्रदर्शित अपने विभागीय योजनाओं/इंडीकेटर्स में शत-प्रतिशत प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। इसके साथ ही उन्होंने सभी अधिकारियों को विकास एवं निमार्ण कार्यों को गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध पूर्ण कराने तथा विभागीय लक्ष्यों के सापेक्ष कार्ययोजना बनाकर शत-प्रतिशत प्रगति सुनश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने अधिशासी अभियंता विद्युत को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद में विद्युत से हुई दुर्धटना मृत्यु से संबंधित प्रकरणों को चिन्हित करते हुए सूची तैयार करने तथा संबंधित व्यक्तियों परिजनों को क्षति प्रतिपूर्ति शासनादेश के अनुरूप उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने अधीक्षण अभियंता विद्युत को पोर्टल पर डांटा सही ढंग से फीड कराने तथा विद्युत आपूर्ति रोस्टर के अनुसार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने उप निदेशक कृषि को फैमिली आईडी के निर्माण में अपेक्षित सुधार हेतु कोटेदारों से समन्वय स्थापित करने तथा ग्राम पंचायतों में आयोजित की जा रही चैपालों में कर्मचारियों को व्यक्तियों का चिन्हीकरण/ सत्यापन कर सूची तैयार करने और चिन्हित अवशेष व्यक्तियों को फैमिली आईडी बनाये जाने के निर्देश दिए। जिला सूचना पर्यटन अधिकारी को जनपद में ऐसे मंदिरों की सूची तैयार करने के निर्देश दिए जहां पर पूरे वर्ष में अधिक से अधिक संख्या में श्रद्धालु आते हैं और उनके लिंक मार्ग/मुख्य मार्गों के चैड़ीकरण की आवश्यकता है। उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की प्रगति संतोषजनक ना होने पर जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी को नियमित रूप से समीक्षा करने एवं लक्ष्य के सापेक्ष समूहो का गठन कराए जाने के निर्देश दिए। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की अंतर्गत बनाए जा रहे आवास हेतु लंबित किस्तों का भुगतान कराए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग द्वारा कराए जा रहे कार्यों के तहत अवशेष कार्यों को तत्काल गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण करने के निर्देश दिए। राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना में समय सीमा के बाद लंबित मामलों पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताई और जिला समाज कल्याण अधिकारी को लंबित मामलों का तत्काल गुणवत्ता पूर्ण ढंग से निस्तारण करते हुए डांटा पोर्टल पर फीड कराए जाने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने संबंधित समस्त विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि निर्धारित लक्ष्यों को ससमय पूर्ण करें। सीएम डैशबोर्ड के अंतर्गत विभिन्न विभागों की समीक्षा करते हुए कहा कि कोई भी विभाग रैंकिंग में पीछे ना रहे अपने कार्यों एवं दायित्वों का निर्वहन सुचितापूर्ण ढंग से करते हुए शासन द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आमजनमानस तक पहुंचाना सुनिश्चित करें।
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी, अपर जिला अधिकारी न्यायिक, जिला विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, उप निदेशक कृषि, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला सूचना अधिकाारी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, मुख्य चिकिकित्सा अधीक्षक, एलडीएम, जिला समाज कल्याण अधिकारी, अधिशासी अभियंता जल निगम, अधिशासी अभियंता सिंचाई, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका तथा अन्य जनपद स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित थे।
लेटेस्ट न्यूज़
62 वर्षीय वृद्ध ने 8 वर्षीय बालक के साथ किया कुकर्म
December 4, 2024
6:25 pm
पिता ने बेटी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने की कराई रिपोर्ट दर्ज
December 4, 2024
6:08 pm
दहेज हत्यारोपी गिरफ्तार कर भेजे जेल
November 26, 2024
6:21 pm
गृह कलह के चलते पत्नी पर किया फावडा प्रहार पति हुआ फरार
November 24, 2024
5:22 pm
विकास एवं निर्माण कार्यों को गुणवत्ता के साथ करायें शत प्रतिशत पूर्ण-डीएम
WhatsApp
Facebook
Twitter
Email