हाथरस-5 अगस्त। लक्खी मेला श्री दाऊजी महाराज विराजमान प्रांगण स्थित श्री वाष्र्णेय शिविर वर्ष 2024 के लिये मन्दिर श्री गोविंद भगवान् प्रबंध समिति द्वारा शिविर मुख्य संयोजक देवांशु वाष्र्णेय दीपु व संयोजक शिवम वाष्र्णेय को नियुक्त किया।
इस अवसर पर नवनियुक्त संयोजकों का पगड़ी व दुपट्टा पहना कर जोरदारी के साथ स्वागत सम्मान किया गया। तदोउपरांत दोनों संयोजकों ने कहा कि समाज ने उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी है उसे वह प्रभु गोविंद जी की कृपा से व समाज के सहयोग से पूर्ण करेंगे।
मन्दिर समिति द्वारा मनु आनंद वाष्र्णेय कातिब को शिविर का पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया। जिनकी देखरेख में शिविर कार्यक्रम संपन्न होंगे। इस अवसर पर प्रभु की पूजा अर्चना कर के प्रसादी वितरण कार्यक्रम हुआ। श्री दाऊजी महाराज व श्री गोविंद भगवान् के जयकारों से सारा वातावरण गूंज उठा।
इस अवसर पर मन्दिर समिति के संरक्षक एव निर्देशक कृष्ण मुरारी वाष्र्णेय कातिब, संयोजक अजय कुमार कोल्ड वाले, मन्दिर अध्यक्ष मुकुल आनंद कातिब, संरक्षक रमेश चंद बिस्कुट वाले, महामंत्री योगेश वाष्र्णेय सानू, रंजीत वाष्र्णेय एड., लक्ष्मी कांत वाष्र्णेय, शैलेंद्र सर्राफ, हेमंत एड, ओमप्रकाश पान वाले, मुकेश गुप्ता, पूर्व मेला अध्यक्ष प्रवीण वाष्र्णेय, प्रियांक सर्राफ, ललितेश नेताजी, तुषित आनंद, पुष्कर आदि लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट न्यूज़
बहलाफुसला कर नामजद ले गये बेटी को
September 8, 2024
5:56 pm
ट्रांसफार्मर खोलकर फैलाया आॅयल चोरी की काॅयल जेई ने कराई रिपोर्ट दर्ज
September 6, 2024
7:28 pm
अज्ञात ने गुमराह कर गहने और नगदी ठगी
September 6, 2024
7:26 pm
चोर गिरफ्तार कर भेजा जेल बाल अपचारी को लिया निगरानी में
September 5, 2024
6:54 pm
वाष्र्णेय शिविर के देवांशु मुख्य संयोजक व शिवम सहसंयोजक बने: स्वागत
WhatsApp
Facebook
Twitter
Email