हाथरस-6 नबम्बर। जनपद में वायरल फीवर का प्रकोप जारी है। अब एक मासूम बच्चे के वायरल बुखार की चपेट में आ जाने से दो माह के एक मासूम बच्चे की मौत हो गई। परिवार के लोग उसे जिला अस्पताल लेकर आए, वहां उसे मृत घोषित कर दिया। पिछले 10 दिन मे वायरल फीवर से 16 लोगों की मौत हो चुकी है। आज भी जिला अस्पताल की ओपीडी में 2500 से ज्यादा मरीज आए तो इनमें से 600 से ज्यादा मरीज वायरल फीवर के ही थे। प्राइवेट अस्पतालों में भी वायरल फीवर के ही सबसे ज्यादा मरीज आ रहे हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर भी वायरल फीवर के मरीज का तांता लगा हुआ है। बुजुर्ग से लेकर बच्चों तक वायरल फीवर की चपेट में आ रहे हैं।
हाथरस जंक्शन कोतवाली क्षेत्र के गांव पुन्नेर में दो माह के एक बच्चे अरुण पुत्र राकेश की बुखार से मौत हो गई। परिवार के लोग उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर आए। वहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिले में अब तक 38 लोगों पर डेंगू भी कंफर्म हो चुका है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि इस साल जिले में अभी तक डेंगू से किसी की मौत नहीं हुई है।
जिला अस्पताल के चिकित्सक डॉ. प्रमोद कुमार का कहना है कि मौसम बदल रहा है। इसकी वजह से लोग बुखार की ज्यादा चपेट में आ रहे हैं। लोग साफ सफाई का विशेष रूप से ध्यान रखें। एसी का प्रयोग ना करें। डेंगू का मच्छर स्वच्छ पानी में पैदा होता है। इसलिए घर में ज्यादा दिन तक स्वच्छ पानी एकत्रित न होने दें। पूरी बाजू के कपड़े पहने और सोते समय मच्छरदानी का उपयोग करें। खानपान का भी विशेष रूप से ध्यान रखें। बीमार पड़ने पर योग्य चिकित्सक से ही अपना उपचार कराएं।