दैनिक जागरण के संयोजन में 18 सितंबर को मेला पंडाल में होगा अखिल भारतीय कवि सम्मेलनःदेश के नामचीन कवियों की आ रही टीम
हाथरस-16 सितम्बर। ब्रज के प्रसिद्ध व ऐतिहासिक 113वें लक्खी मेला श्री दाऊजी महाराज में 18 सितंबर की रात मेला पंडाल में इस बार काव्य प्रेमियों के लिए यादगार होने वाली है। पद्मश्री काका हाथरसी की स्मृति में महाकवि सम्मेलन में देश के नामचीन कवि समां बांधेंगे। वसीम बरेलवी की शायरी पर जहॉ श्रोता मंत्रमुग्ध होंगे। वहीं विनीत चैहान की ओज की रचनाएं श्रोताओं में जोश भरेंगी। नीलोत्पल मृणाल, गजेंद्र प्रियांशु और राहुल अवस्थी के तरानों पर श्रोता झूमेंगे। सम्मेलन में ओज, गीत, हास्य का अनूठा संगम देखने को मिलेगा। समस्त काव्य एवं साहित्य प्रेमी जनता को आयोजन में आमंत्रित किया गया है।
लक्खी मेला श्री दाऊजी महाराज में अखिल भारतीय महाकवि सम्मेलन का आयोजन दैनिक जागरण पिछले कई वर्षों से लगातार करा रहा है। इस वर्ष भी यह जिम्मेदारी दैनिक जागरण के पास है। दैनिक जागरण के संयोजन में होने वाले अखिल भारतीय कवि सम्मेलन को लेकर श्रोताओं में उत्सुकता रहती है। हर वर्ष की तरह इस बार भी ऐतिहासिक सम्मेलन होगा। सम्मेलन को यादगार बनाने के लिए तैयारियां जोर-शोर चल रही हैं। देशभर के प्रख्यात कवियों की टीम तैयार की गई है। इनमें वरिष्ठ और युवा कवियों का संगम बनाया गया है।
विशाल महाकवि सम्मेलन में मशहूर शायर और गजलकार वसीम बरेलवी अपनी नज्म और शेरों से समां बांधने आ रहे हैं। अलवर से ओज के प्रख्यात नाम विनीत चैहान श्रोताओं में जोश भरेंगे। देशभक्ति और वीरों की गाथाओं से जुड़ी उनकी रचनाएं श्रोताओं को तालियां बजाने पर मजबूर कर देंगी। ओज गीतों के मशहूर कवि राहुल अवस्थी भी श्रोताओं में जोश भरेंगे ।कोलकाता से वह यहां पहुंचेंगे और दाऊजी मेले के पंडाल में अपनी रचनाओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध करेंगे। अपनी रचना रील बनाने वाले लड़के से इंटरनेट मीडिया पर धमाल मचाने वाले झारखंड के नीलोत्पल मृणाल भी अपनी रचनाओं से श्रोताओं को झकझोरेंगे। गीतकार गजेंद्र प्रियांशु जब भगवान राम पर काविताएं सुनाएंगे तो तालियां न गूंजें ऐसा हो ही नहीं सकता। प्रेम पर भी उनके गीत अद्भुत हैं। प्रख्यात कवियित्री संगीता सरल भोपाल से यहां आ रही हैं। अपनी रचनाओं से वह मेले के वातावरण में प्रेम के साथ-साथ हास्य की फुहार छोड़ेंगी। हास्य पैरोडी में पार्थ नवीन की रचनाएं श्रोताओं को लोटपोट करेंगी। उनके साथ नेपाल से आ रहे लक्ष्मण नेपाली भी श्रोताओं को गुदगुदाएंगे।
दैनिक जागरण के संयोजन में आयोजित अखिल भारतीय महाकवि सम्मेलन में हर वर्ष की भांति कवि सम्मेलन में ओज, हास्य, श्रृगार और गीत का अभूतपूर्व संगम देखने को मिलेगा। युवा और अनुभवी कवियों का अनूठा संगम रात भर श्रोताओं को रोके रखेगा। कवि सम्मेलन में चंद दिन शेष रहे गए हैं। इसकी तैयारियां भी अब अंतिम दौर में पहुंच चुकी हैं।
दिल को छू जाएंगी दृष्टिबाधित अकबर ताज की रचनाएं, मेरी बेटी मुझे हर रोज वीडियो काल करती है… रचना से इंटरनेट पर धमाल मचाने वाले दृष्टिबाधित कवि अकबर ताज भी इस आयोजन में शामिल होंगे। वह मंडवा मध्यप्रदेश से यहां आ रहे हैं। अकबर ताज की आवाज और रचनाएं श्रोताओं को द्रवित करेंगी। उनकी रचनाएं इन दिनों इंटरनेट मीडिया पर खूब प्रसारित हो रही हैँ। हर नज्म पर अलग-अलग लय दिल को छू जाती हैं।
अखिल भारतीय महाकवि सम्मेलन के आयोजन की तैयारी में दैनिक जागरण के जिला प्रभारी हिमांशु गुप्ता के नेतृत्व उनकी पूरी टीम सम्मेलन को इस बार भी ऐतिहासिक बनाने में लगी हुई है और श्रोताओं की भीड़ फिर से इस बात का अहसास कराएगी कि अखिल भारतीय महाकवि सम्मेलन का जनता को साल भर तक इंतजार रहता है।