Explore

Search
Close this search box.

Search

September 17, 2024 10:04 pm

लेटेस्ट न्यूज़

वरिष्ठ होम्योपैथिक चिकित्सक डाॅ. राजीव लोचन उपाध्याय एवं पूर्व प्राचार्य डा. मीता कौशल के सुपुत्र शहर के दिव्येश उपाध्याय ने किया हाथरस का नाम रोशनःउत्तराखंड में बने पुलिस उपाधीक्षक

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

 

हाथरस- 29 अगस्त। शहर के वरिष्ठ होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ. राजीव लोचन उपाध्याय के सुपुत्र दिव्येश उपाध्याय द्धारा उत्तराखंड लोक सेवा आयोग 2021 की परीक्षा उत्तीर्ण करने एवं उनका पुलिस उपाधीक्षक के पद पर चयन होने से उनके तमाम शुभचिंतकों, समर्थकों, परिजनों आदि में भारी खुशी की लहर दौड़ गई है।
शहर के वरिष्ठ होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ. राजीव लोचन उपाध्याय एवं प्रो.मीता कौशल (पूर्व प्राचार्य आर.डी .गल्र्स पीजी कॉलेज) के सुपुत्र दिव्येश उपाध्याय ने उत्तराखण्ड लोक सेवा परीक्षा 2021 की परीक्षा उत्तीर्ण की है और उनका पुलिस उपाधीक्षक के पद पर चयन हुआ है। उनकी ऑल इंडिया रैंक 6 आयी है।
उन्होंने इस सफलता का श्रेय अपने गुरु गिरीश शर्मा मीतई वाले व अपने माता पिता और अपनी धर्मपत्नी श्रीमती ऋतु प्रिया पांडेय (सीनियर यूपीएससी फैकल्टी) को दिया है, जिन्होंने पूरी तरह से उन्हें इस परीक्षा के लिए पढ़ाया।
उत्तराखंड लोक सेवा परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले दिव्येश उपाध्याय के पिता डॉ. राजीव लोचन उपाध्याय वरिष्ठ होमियोपैथिक चिकित्सक और समाजसेवी है। वह वर्ष 1999 में ब्राह्मण मेला के अध्यक्ष , 2005 में दाऊजी मेला के रिसीवर रहे व 2008 में रामलीला महोत्सव के अध्यक्ष रहे।
इनकी बहन अंतरा उपाध्याय जो कि जर्मनी मैं है और उन्होंने भी हमेशा इन्हें हर तरह से सपोर्ट किया ।इनके ब्रदर इन लॉ भी उत्तर प्रदेश में असिस्टेंट डिप्टी कमिश्नर प्रयागराज की पोस्ट पर कार्यरत है और उनका भी सपोर्ट रहा।
यहां यह भी उल्लेखनीय है कि पहले भी इंटर के एग्जाम (2008 ) में दिव्येश उपाध्याय ने जिला टॉप किया था और वह दिल्ली पब्लिक स्कूल अलीगढ़ के छात्र रहे हैं।इसके बाद उन्होंने आईआईटी का इंजीनियरिंग एग्जाम क्रैक करके विस्वेश्वरय राष्ट्रीय प्राद्यौगिकी संस्थान नागपुर से मेटलर्जी एंड मटेरियल साइंस में इंजीनियरिंग की । उसके बाद वह अभी इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक डाक विभाग में जिला प्रबंधक के रूप में समस्तीपुर बिहार में कार्यरत हैं। उनकी सफलता पर उनके परिजनों, समर्थकों, शुभचिंतकों आदि में भारी हर्ष की लहर दौड़ गई है।
शहर के वरिष्ठ होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ.राजीव लोचन उपाध्याय के सुपुत्र दिव्येश उपाध्याय की सफलता पर दैनिक लालसा परिवार ने भी भारी हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।

dainiklalsa
Author: dainiklalsa

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर