Explore

Search
Close this search box.

Search

September 14, 2024 7:19 am

लेटेस्ट न्यूज़

वरिष्ठ समाजसेवी कृष्णमुरारी वाष्र्णेय पप्पू कातिब का निधनःशोक

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

हाथरस-3 सितंबर। शहर के घंटाघर स्थित एवं वाष्र्णेय समाज द्वारा संचालित प्राचीन मंदिर श्री गोविन्द भगवान मंदिर कमेटी के संरक्षक/निर्देशक कृष्ण मुरारीवाष्र्णेय(पप्पू कातिब) का कल आकस्मिक निधन हो जाने से उनके परिजनों समर्थकों को शुभचिंतकों में भारी शोक की लहर दौड़ गई और उनके आवास पर शोक प्रकट करने वालों का तांता लग गया।
शहर के प्रमुख समाजसेवी एवं तहसील सदर पर वरिष्ठ कातिब कृष्णमुरारी वाष्र्णेय पप्पू कातिब को दो दिन पूर्व अचानक रात्रि को सीने में तेज दर्द की शिकायत होने पर परिजनों द्वारा उन्हें तत्काल उपचार हेतु शहर के एक प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया और उन्हें उपचार हेतु भर्ती कराया गया। लेकिन उनकी हालात में सुधार न होने पर उन्हें वहां से रेफर कर दिया गया और बेहतर चिकित्सा हेतु नोएडा के प्राइवेट हॉस्पीटल में उपचार के लिए ले जाया गया।जहां पर हालत बिगड़ जाने पर उपचार के दौरान उनका निधन हो गया।
स्वर्गीय कृष्णमुरारी वाष्र्णेय पप्पू कातिब करीब 66 वर्ष के थे और वह सामाजिक एवं धार्मिक कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते थे तथा वह वाष्र्णेय समाज के विभिन्न संगठनों एवं मंदिर श्री गोविंद भगवान प्रबंध समिति के विभिन्न पदों पर भी रहे और इस समय वह मंदिर श्री गोविंद भगवान प्रबंध कमेटी के संरक्षक एवं निर्देशक थे। पप्पू कातिब के आकस्मिक निधन से समाज को अपूर्णनीय क्षति हुई है। उन्होंने इस वर्ष मंदिर श्री गोविंद भगवान रथयात्रा महोत्सव के तहत मेला महोत्सव को भी ऐतिहासिक रूप से कराया था। वहीं वह नगर पालिका परिषद के सभासद भी रहे। थे। उनके निधन हो जाने से समाज में शोक की लहर दौड़ गई है।
वरिष्ठ समाजसेवी कृष्णमुरारी वाष्र्णेय पप्पू कातिब के निधन की सूचना पाकर उनके आवास सीकना पान गली नजिहाई बाजार पर व्यापारियों, समाजसेवियों व शुभचिंतको के अलावा रिश्तेदारों का तांता लग गया। वह अपने पीछे अपने तीन पुत्रों मंदिर श्री गोविंद भगवान प्रबंध समिति के अध्यक्ष मुकुल आनंद कातिब, मनु आनंद, तुषित आनंद सहित पूरे परिवार को रोते बिलखते छोड़ गये हैं।
वरिष्ठ समाजसेवी स्वर्गीय कृष्णमुरारी वाष्र्णेय पप्पू कातिब के निधन पर दैनिक लालसा परिवार ने भी भारी शोक प्रकट करते हुए उन्हें अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की है और ईश्वर से दिवंगत की आत्मा को शांति एवं शोकाकुल परिवार को धैर्य धारण कराने की प्रार्थना की है।

dainiklalsa
Author: dainiklalsa

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर