हाथरस- 24 अगस्त। शहर के वरिष्ठ व्यापारी नेता एवं अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रांतीय मंत्री तथा स्पाइसी होटल एंड रेस्टोरेंट के संस्थापक योगेंद्र शर्मा योगा पंडित गत दिनों एक दुर्घटना के दौरान गंभीर रूप से घायल हो गए और उनके कई गंभीर चोटे आई हैं।
जानकारी के मुताबिक वरिष्ठ व्यापारी नेता एवं अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रांतीय मंत्री योगेंद्र शर्मा योगा पंडित दिनों अपने कामरेड भगवानदास मार्ग मुरसान गेट पर वसुंधरा एंक्लेव स्थित आवास से अपनी स्कूटी पर सवार होकर अपने होटल पर आ रहे थे, तभी रास्ते में मोतीराम गेस्ट हाउस के निकट विद्युत विभाग द्वारा कराए जा रहे विद्युतीकरण कार्य के दौरान एक विद्युत तार अचानक उनकी स्कूटी पर आकर टूट कर गिर पड़ा और वह तार उनकी स्कूटी में फंस गया। जिससे उनकी स्कूटी वहीं उलझ कर अनियंत्रित हो गई और पलट गई। जिससे वरिष्ठ व्यापारी नेता योगा पंडित भी गिर पड़े और उन्हें गंभीर चोटे आई हैं। उनके गंभीर रूप से घायल हो जाने पर उन्हें तत्काल क्षेत्रीय लोगों द्वारा उपचार हेतु एक निजी अस्पताल में उपचार हेतु ले जाया गया। जहां पर चिकित्सकों द्वारा जांच पड़ताल के उपरांत बताया गया कि उनके 2-3 स्थानों पर गंभीर चोट एवं फ्रेक्चर होने की संभावनायें जताई गई है। अभी फिलहाल चिकित्सकों द्वारा उन्हें घर पर स्वास्थ्य लाभ करने के लिए कहा गया है और वह घर पर ही चिकित्सकों की देखरेख में फिलहाल स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं।
लेटेस्ट न्यूज़
ट्रांसफार्मर खोलकर फैलाया आॅयल चोरी की काॅयल जेई ने कराई रिपोर्ट दर्ज
September 6, 2024
7:28 pm
अज्ञात ने गुमराह कर गहने और नगदी ठगी
September 6, 2024
7:26 pm
चोर गिरफ्तार कर भेजा जेल बाल अपचारी को लिया निगरानी में
September 5, 2024
6:54 pm
शराबी ने पीटकर युवक किया घायल
September 4, 2024
7:05 pm
वरिष्ठ व्यापारी नेता योगा पंडित दुर्घटना में गंभीर घायल
WhatsApp
Facebook
Twitter
Email