हाथरस-22 अक्टूबर। दैनिक लालसा समाचार पत्र के तहसील सासनी प्रभारी एवं वरिष्ठ पत्रकार सुनील कुमार शर्मा की जन्मदात्री माता श्रीमती गायत्री देवी का कल सुबह आकस्मिक निधन हो जाने से उनके पारिवारीजनों, समर्थकों व शुभचिंतकों आदि में भारी शोक की लहर दौड़ गई है और उनके पैतृक आवास पर शोक व्यक्त करने वालों का तांता लगा हुआ है।
तहसील सासनी के दैनिक लालसा प्रभारी एवं वरिष्ठ पत्रकार सुनील कुमार शर्मा की जन्मदात्री माता श्रीमती गायत्री देवी धर्मपत्नी स्वर्गीय श्री राजेंद्र प्रसाद पचैरी निवासी गांव रोहई का सोमवार की सुबह आकस्मिक निधन हो गया। वह करीब 75 वर्ष की थी और उनका स्वास्थ्य खराब चल रहा था जिसके चलते उनका निधन हो गया।
स्वर्गीय श्रीमती गायत्री देवी बहुत ही धर्मनिष्ठ व कर्तव्य निष्ठ थी और हंसमुख स्वभाव की धनी थी तथा वह अपने पीछे अपने चार पुत्रों वरिष्ठ पत्रकार सुनील कुमार शर्मा प्रभारी दैनिक लालसा सासनी, अनिल पचैरी उर्फ अंगद, मुकेश पचैरी, पंकज पचैरी के अलावा अपनी तीन पुत्रियों सहित भरे पूरे परिवार को रोते बिलखते छोड़ गई हैं। उनका अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव रोहई में किया गया तथा उनके निधन पर शोक व्यक्त करने वालों का तांता लगा हुआ है।
स्वर्गीय श्रीमती गायत्री देवी के निधन पर दैनिक लालसा परिवार ने भी भारी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए उन्हें अपनी भाव भीनी श्रद्धांजलि अर्पित की है और ईश्वर से दिवंगत की आत्मा को शांति एवं शोकाकुल परिवार को धैर्य धारण कराने की प्रार्थना की है।
लेटेस्ट न्यूज़
आवारा कुत्तों ने मोर पर किया हमलाःघायल
November 11, 2024
8:04 pm
बाइस क्वार्टर अवैध देशी शराब सहित गिरफ्तार कर भेजा जेल
November 10, 2024
6:12 pm
विद्युत कर्मियो के साथ मारपीट करने वाला हिस्ट्रीशीटर दीपा गिरफ्तार
November 9, 2024
5:13 pm
वरिष्ठ पत्रकार सुनील शर्मा की जन्मदात्री माताश्री का निधनःशोक
WhatsApp
Facebook
Twitter
Email