सिकंद्राराऊ-22 अगस्त। सुलह अधिकारी देवेंद्र दीक्षित शूल ने कहा है कि बुधवार को वरिष्ठ नागरिक दिवस था। इसलिए वरिष्ठ नागरिकों को अवगत कराना चाहता हूं कि सरकार और न्यायालय दोनों के निर्देश हैं कि वरिष्ठ नागरिकों को सभी जगह प्राथमिकता के आधार पर सुविधा मिलनी चाहिए।
वहीं सरकार ने एक्ट बना दिया है कि वरिष्ठ माता-पिता को उनके पुत्र या पुत्रवधू परेशान करें भरण पोषण न करें तो उप जिलाधिकारी न्यायालय में शिकायत कर सकते हैं। सरल व सस्ता न्याय उन्हें मिलेगा। सभी वरिष्ठ नागरिकों को हर क्षेत्र में प्राथमिकता के तौर पर सुविधा प्राप्त करने का अधिकार है।
तहसील के सभी वरिष्ठ नागरिकों को यदि उनके बच्चे परेशान करते हों तो सिकंद्राराऊ तहसील आकर उप जिलाधिकारी के यहां अपनी शिकायत अंकित करा सकते हैं। मुझसे भी मिल सकते हैं। मैं उनकी समस्या को हल कराने का प्रयास करूंगा। सुलह अधिकारी (वरिष्ठ नागरिकों की समस्याओं के संबंध में) होने के नाते मैं आपका सहयोग अवश्य करूंगा।
लेटेस्ट न्यूज़
बहलाफुसला कर नामजद ले गये बेटी को
September 8, 2024
5:56 pm
ट्रांसफार्मर खोलकर फैलाया आॅयल चोरी की काॅयल जेई ने कराई रिपोर्ट दर्ज
September 6, 2024
7:28 pm
अज्ञात ने गुमराह कर गहने और नगदी ठगी
September 6, 2024
7:26 pm
चोर गिरफ्तार कर भेजा जेल बाल अपचारी को लिया निगरानी में
September 5, 2024
6:54 pm
वरिष्ठ नागरिकों को हर क्षेत्र में सुविधा प्राप्त करने का है अधिकार
WhatsApp
Facebook
Twitter
Email