हाथरस-29 नवंबर। शहर के वरिष्ठ अधिवक्ता देवेंद्र पचैरी एवं श्रीमती रेखा पचैरी के पुत्र अभय पचैरी की 32वीं बिहार न्यायिक सेवा में चयन होने पर आज नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पं. आशीष शर्मा ने अभय पचैरी के आवास पर जाकर ढोल नगाड़े के बीच मिष्ठान वितरण किया और अपनी खुशी जाहिर की।
आपको बताते चलें कि स्थानीय अलीगढ़ रोड स्थित चैतन्य धाम कॉलोनी निवासी एवं वरिष्ठ अधिवक्ता देवेंद्र कुमार पचैरी के पुत्र अभय पचैरी ने 32वीं रैंक हासिल कर बिहार न्यायिक सेवा में चयन का समाचार मिलते ही उनके घर बधाई देने वालों का तांता लग गया। हर कोई अभय पचैरी की मेहनत की तारीफ करता नजर आया। वहीं आज पूर्व पालिका अध्यक्ष पं. आशीष शर्मा सबसे पहले ढोल नगाड़े के साथ अभय पचैरी के आवास पर पहुंचे और अभय पचैरी सहित सभी परिवारीजनों व मित्रगणों को मिष्ठान खिलाकर शुभकामनायें एंव आशीर्वाद दिया।
अपने स्वागत से अभिभूत अभय पचैरी ने इस चयन का श्रेय अपने माता-पिता के साथ-साथ पूर्व पालिका अध्यक्ष पं. आशीष शर्मा को दिया। जिन्होंने समय-समय पर मार्गदर्शन किया और हमेशा प्रोत्साहित किया।
इस मौके पर अभय पचैरी ने बताया कि दसवीं की परीक्षा सेंट फ्रांसिस सेंटर कॉलेज हाथरस, 12वीं की परीक्षा एएमयू के सैयद हामिद सीनियर सेकेंडरी स्कूल अलीगढ से तथा बी.ए. एलएलबी.अलीगढ मुस्लिम विश्व विद्यालय से उत्तीर्ण करने के बाद 2022 में विधि संकाय अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से न्यायिक सेवा की तैयारी शुरु की और लगभग ढाई वर्ष के कठिन परिश्रम के बाद ईश्वर, गिरिराज महाराज व बड़ों के आर्शीवाद से आज ये मुकाम हासिल हुआ है।
इस मौके पर अपने पुत्र अभय पचैरी की सफलता पर वरिष्ठ अधिवक्ता देवेंद्र पचैरी एड़. ने बताया कि उनका पूर्व में परिवार इगलास रोड स्थित गांव हेमा का नगला में रहता था। अभय के दादाश्री स्वर्गीय श्री भगवती प्रसाद पचैरी सरस्वती इंटर कॉलेज के संस्थापक मैनेजर रहे थे। देवेंद्र पचैरी ने कहा कि मुझे खुशी है कि मेरा पुत्र उस मुकाम पर पहुंचा है जिसके लिए मैंने भी भरसक प्रयास किया था। असफलता और आयु बंधन के कारण हालांकि मैं उस मुकाम तक नहीं पहुंच सका, लेकिन मेरी अभिलाषा थी कि मेरा बेटा सभी बाधाओं को चीरता हुआ उस मुकाम तक पहुंचे, जिसका मैंने सपना देखा था। आज जब मेरे बेटे का बिहार न्यायिक सेवा में चयन हुआ है तो मन काफी प्रफुल्लित है। स्वागत करने वालों में पं. आशीष शर्मा के साथ-साथ अनुज चैधरी, प्रदीप शर्मा, आमोद गौड़, ताराचंद माहेश्वरी, अखिलेश गुप्ता, राकेश बंसल, बृजमोहन शर्मा, वीके शर्मा, योगेंद्र मोहता, अंशुल जादौन आदि शामिल थे।
लेटेस्ट न्यूज़
जुए में दो पक्ष भिड़े, जमकर चले लाठी डंडे एवं हुआ पथरावःआधा दर्जन हुए घायल
December 6, 2024
6:24 pm
विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौतःआरोप
December 4, 2024
6:46 pm
62 वर्षीय वृद्ध ने 8 वर्षीय बालक के साथ किया कुकर्म
December 4, 2024
6:25 pm
पिता ने बेटी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने की कराई रिपोर्ट दर्ज
December 4, 2024
6:08 pm
वरिष्ठ अधिवक्ता देवेंद्र पचैरी के पुत्र अभय पचैरी का बिहार न्यायिक सेवा में चयनःभारी हर्ष
WhatsApp
Facebook
Twitter
Email