हाथरस-3 मई। लोकतंत्र की रक्षा-वोट से सुरक्षा, हाथरस वासियों का संकल्प-100 फीसदी मतदान है विकल्प। एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक हृयूमन राइट्स के तत्वावधान में 7 मई को होने वाले तीसरे चरण के चुनावों मे ज्यादा से ज्यादा वोटिंग के लिए मतदाता जागरूकता हस्ताक्षर अभियान लगातार चलाया जा रहा है।
एडीएचआर ने मण्डी समिति में अभियान के तहत मतदाताओं को जागरूक करते हुए कहा कि 7 मई छुट्टी का दिन नहीं है, लोकतंत्र की रक्षा का दिन है। हमारा दायित्व बनता है कि सबसे पहले अपना और अपने परिवार का वोट डाले। इसके बाद आस-पडोस, इष्ट-मित्रों व रिश्तेदारों का वोट डलवायें। क्षेत्र के पांच वर्षांे की समस्या का समाधान व विकास के लिए वोट डालना है, अच्छी सरकार को चुनने को वोट डालना है। राष्ट्र के विकास, समृद्धि, एकता, अखंडता और मजबूत राष्ट्र के लिए वोट करना है। अपनी बुद्धि और विवेक का उपयोग कर अच्छे उम्मीदवार को वोट करना है।
हस्ताक्षर अभियान में राष्ट्रीय प्रवक्ता देवेन्द्र गोयल, राष्ट्रीय महासचिव प्रवीन वाष्र्णेय,, जिलाध्यक्ष डा.पी.पी.सिंह, जिला कोषाध्यक्ष अनिल कुमार अग्रवाल, जिला प्रवक्ता राजेश वाष्र्णेय, शैलेंद्र सांवलिया, भानु प्रकाश वाष्र्णेय, अमन बंसल, उमाशंकर वाष्र्णेय, मुकेश बंसल आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट न्यूज़
ट्रांसफार्मर खोलकर फैलाया आॅयल चोरी की काॅयल जेई ने कराई रिपोर्ट दर्ज
September 6, 2024
7:28 pm
अज्ञात ने गुमराह कर गहने और नगदी ठगी
September 6, 2024
7:26 pm
चोर गिरफ्तार कर भेजा जेल बाल अपचारी को लिया निगरानी में
September 5, 2024
6:54 pm
शराबी ने पीटकर युवक किया घायल
September 4, 2024
7:05 pm
लोकतंत्र की रक्षा-वोट से सुरक्षा के तहत चलाया हस्ताक्षर अभियास
WhatsApp
Facebook
Twitter
Email