Explore

Search
Close this search box.

Search

October 5, 2024 7:48 am

लेटेस्ट न्यूज़

लूट में बांछित किया गिरफ्तार

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

सादाबाद-9 सितम्बर। कोतवाली पुलिस द्वारा लूट के अभियोग मे वांछित चल रहे 1 युवक को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के मुताबिक गत 20 अप्रैल को खेमकान्त पुत्र चक्खनलाल निवासी कचनऊ थाना बलदेव मथुरा द्वारा थाना पर तहरीर के माध्यम से सूचना दी कि गत 15 मार्च को वह अपने गाँव से ट्रैक्टर ट्राली मे आलू भरकर खंदौली कोल्ड स्टोर मे जमा करने के लिए जा रहा था । तभी ग्राम जटोई के पास मोटरसाइकिल पर सवार अज्ञात व्यक्तियों द्वारा ट्रैक्टर रोककर मोबाइल व कुछ नगद रुपये छीन लिये।
पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल द्वारा उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए घटना के सफल खुलासे एवं आरोपियो की गिरफ्तारी हेतु थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया तथा एसओजी व सर्विलांस टीम को भी लगाया गया था । जिसके क्रम मे 23 अप्रैल को थाना पुलिस द्वारा उक्त घटना का सफल खुलासा करते हुए घटना करने वाले शातिर छोटे उर्फ सुमित को गिरफ्तार कर जेल भिजावाया गया तथा आज उक्त अभियोग मे वांछित चल रहे शातिर अजीत सिंह उर्फ अज्जू पुत्र विजयपाल सिंह निवासी मनस्या कला को सी.सी. तिराहे के पास से गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक नरेश सिंह, अपराध निरीक्षक अवधेश कुमार,सिपाही शैलेन्द्र, महेश कुमार शामिल थे।

dainiklalsa
Author: dainiklalsa

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर