हाथरस-3 अगस्त। व्यक्ति के मानव अधिकारों के संरक्षण और संवर्धन का कार्य कर रही एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक हृयूमन राइट्स संस्था अज्ञात शवों के धार्मिक रीति-रिवाज से दाह संस्कार का कार्य कर रही है।अज्ञात शव को एडीएचआर की देखरेख और समाजसेवी सुनीत आर्य के नेतृत्व में दाह संस्कार किया गया। जिसके दाह संस्कार की व्यवस्था मे एडीएचआर के पदाधिकारी महेशचंद्र अग्रवाल व अभिषेक अग्रवाल का पूर्ण रूपेण सहयोग रहा।।
गत 31 जुलाई को सासनी कोतवाली के अंतर्गत एक 25 वर्षीय महिला का शव लुटसान क्षेत्र के एक खेत में मिला था। जिसने नीली छीटदार कुर्ती,नीली पजामी,गले व पैर में काला धागा, पैर में बिछिया,नाक में नथ पहन रखी थी।महिला का गला कटा हुआ था,जिससे प्रतीत हो रहा था कि उसकी बेहरमी से हत्या की गई है।
पुलिस द्वारा शव को शिनाख्त के लिए 72 घंटे रखा। शव की शिनाख्त न होने के कारण शव को थाना पुलिस द्वारा लावारिस घोषित कर पोस्टमार्टम कराया गया। उसके उपरांत पुलिस द्वारा समाजसेवी सुनीत आर्य व प्रवीन वार्ष्णेय से शव के अंतिम संस्कार के लिए अनुरोध किया गया।। समाजसेवियों द्वारा उपरोक्त शव का हिंदू रीति रिवाज से दाह संस्कार किया गया है। दाह संस्कार में समाजसेवी सुनीत आर्य, प्रवीन वार्ष्णेय राष्ट्रीय महासचिव एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक ह्यूमन राइट्स,एनएसएस अध्यक्ष सुनील अग्रवाल,आयोग दीपक ,बंटी भाई कपड़े वाले साथ में तरुण राघव ,कनज सारस्वत,टेकपाल कुशवाहा,कांस्टेबल हिमांशु माहौर, महिला कांस्टेबल उषा यादव मौजूद थे।
लेटेस्ट न्यूज़
ट्रांसफार्मर खोलकर फैलाया आॅयल चोरी की काॅयल जेई ने कराई रिपोर्ट दर्ज
September 6, 2024
7:28 pm
अज्ञात ने गुमराह कर गहने और नगदी ठगी
September 6, 2024
7:26 pm
चोर गिरफ्तार कर भेजा जेल बाल अपचारी को लिया निगरानी में
September 5, 2024
6:54 pm
शराबी ने पीटकर युवक किया घायल
September 4, 2024
7:05 pm
लुटसान में मिले महिला के शव का समाजसेवियों ने कराया दाह संस्कार
WhatsApp
Facebook
Twitter
Email