हाथरस-13 सितम्बर ।पुलिस अधीक्षक के निर्देशन मे चलाये जा रहे ऑपरेशन क्लीन अभियान के अन्तर्गत पुलिस द्वारा अब तक समस्त थानों पर लावारिस व एमवी एक्ट में दाखिल/सीज 351 वाहनों की नीलामी कराकर कुल चालीस लाख सत्तानबे हज़ार रूपये के राजस्व की प्रप्ति की गई है।।
पुलिस महानिदेशक लखनऊ उ.प्र. द्वारा चलाये जा रहे अभियान ऑपरेशन क्लीन के क्रम में पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थानो पर लावारिस व एमवी एक्ट में दाखिल/सीज वाहनों का यथाशीघ्र नियमानुसार निस्तारण कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया था । जिसके क्रम में कोतवाली सदर द्वारा 23,थाना हाथरस जंक्शन द्वारा 34,थाना हाथरस गेट द्वारा 94,थाना चंदपा द्वारा 7,थाना सिकन्द्राराऊ द्वारा 81,थाना मुरसान द्वारा 59,थाना सादाबाद द्वारा 17,थाना हसायन द्वारा 13 व थाना सासनी द्वारा 23 सहित कुल 351 वाहनो का ए.आर.टी.ओ. द्वारा लावारिस व एमवी एक्ट में सीज/दाखिल वाहनों का मूल्यांकन उपसंभागीय परिवहन अधिकारी द्वारा कराया गया। इसके उपरान्त उक्त वाहनों के नीलामी की प्रक्रिया कराई गयी । नीलामी प्रकिया से कुल चालीस लाख सत्तानबे हज़ार रूपये के राजस्व की धनराशि प्राप्त हुई थी, जिसको नियमानुसार कोषागार में जमा कराया गया तथा थानों पर नीलम हुए वाहनो को नियमानुसार उठवाया जा चुका है ।
लेटेस्ट न्यूज़
गैंगस्टर एक्ट में कोर्ट ने सुनाई 2 वर्ष सश्रम कारावास की सजा
October 7, 2024
8:27 pm
अपहरण कर हत्या के मामले में मिला आजीवन काराबास और जुर्माना
October 5, 2024
4:55 pm
सिकन्द्राराऊ हादसे के आरोपियों की की कोर्ट में पेशी
October 4, 2024
7:42 pm
एंटी रोमियो टीम ने शोहादा किया गिरफ्तार
October 3, 2024
7:30 pm
लावारिस व सीज 351 वाहनों की नीलामी: मिला 40 लाख का राजस्व
WhatsApp
Facebook
Twitter
Email