Explore

Search
Close this search box.

Search

October 9, 2024 10:37 pm

लेटेस्ट न्यूज़

लढौटा मेें अलीगढ़ कोरीडोर जमीन अधिग्रहण को लेकर की पंचायत

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

गांव लढौटा में प्रस्तावित अलीगढ़ कॉरिडोर की जमीन के अधिग्रहण से पहले मुआवजे को लेकर किसानों ने मोर्चा खोल दिया है। जिला प्रशासन सर्किल रेट बहुत कम दे रहा है तो वहीं, किसान सही मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी की मांग पर अड़ गए हैं। पंचायत में आसपास के गांवों के किसान जुटाने के साथ-साथ सरकार से सही मुआवजे और एक सरकारी नौकरी देने की बात कर रहे हैं।
मंगलवार को लढौटा मे किसानों की पंचायत आगरा अलीगढ़ कोरीडोर की जमीन अधिग्रहण को लेकर पंचायत हुई। पंचायत में किसानों ने सासनी क्षेत्र में जमीन का सरकिल रेट बहुत कम होने का मुद्दा उठाया । पंचायत में कहा गया कि शासन तक हम अपनी मांग शांति पूर्वक पहंचाने के लिए जिलाधिकारी से मिलेंगे। बैठक मे रामवीर सिंह हप्पू प्रधान, भूरा मास्टर, राजू पंडित, धर्मेद्र सिंह. विमल प्रताप, विक्रम सिंह, कोमल सिंह राहुल सिंह, आदि लोग थे

sunil sharma
Author: sunil sharma

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर