Explore

Search
Close this search box.

Search

September 9, 2024 11:18 pm

Our Social Media:

लेटेस्ट न्यूज़

लड़ते लड़ते नाले में गिरा एक गौवंशःमौत

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

हाथरस-3 जून। जलेसर रोड गंदे नालें के पास आपस में दो गौवंश लड़ गये, जिससे एक गौवंश गहरे नालें में गिर पड़ा तो वहां के लोगों ने उसे निकलवा दिया। लेकिन उसके दो दिन बाद फिर एक और गौंवंश गिर पड़ा तो गहरे नालें में से फिर निकाला गया।
उक्त नंन्दी बाबा की नाले में गिरने से मृत्यु हो गई। जिसकी सूचना सूरज नेताजी व पूर्व चेयरमैन रमेशचन्द्र आर्य द्वारा भाजपा के पूर्व नगर मंत्री व गौ रक्षा हिन्दू दल के जिलाध्यक्ष शिवशंकर गुलाटी को दी। गुलाटी बाहर होने के नाते तत्काल नगर पालिका से सम्पर्क किया तो जानकारी प्राप्त हुई कि मशीन खघ्राब पड़ी है। गुलाटी घटना स्थल पर देर से पहुंचे तो वहां के लोगों ने गुलाटी को बताया कि दो दिन पहले भी इस गहरे नालें में गौवंश गिर पड़ा था उसे निकलवाया गया था। तुरंत वहां के गौभक्तों ने एक प्राइवेट जेसीबी मशीन बुलवाकर नंन्दी बाबा को गौभक्तों द्वारा हिन्दू रीति रिवाज से धरती माता में अंतिम संस्कार किया गया।

 

dainiklalsa
Author: dainiklalsa

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर