हाथरस-17 सितंबर। ब्रज के प्रसिद्ध व ऐतिहासिक लक्खी मेला श्री दाऊजी महाराज के 113 वें मेला महोत्सव में पूर्व कैबिनेट ऊर्जा मंत्री स्वर्गीय पं. रामवीर उपाध्याय की स्मृति में समर्पित व आयोजित विशाल लाॅफ्टर शो में जहां हंसी ठहाकों के साथ डांस का जोरदार तड़का लगा। वहीं हरियाणवी सिंगर शिवा चैधरी की धमाकेदार प्रस्तुति ने पूरे माहौल में रंग जमा दिया और जमकर धमाल मचाया। लाॅफ्टर शो में जनता भी झूमने पर मजबूर हो गई और भीड़ शिवा चैधरी की दीवानी दिखाई दी। जबकि लाॅफ्टर शो में बॉलीवुड फिल्म स्टार मेघना नायडू के ठुमको को देखने के लिए भी भारी भीड़ उमड़ पडी और भीड़ को देखकर जहाँ आयोजक गदगद नजर आये,वहीं पुलिस प्रशासन को भी कड़ी मशक्कत भीड़ को नियंत्रित करने में करनी पड़ी। विशाल लाफ्टर शो में कॉमेडियन कलाकारों द्वारा अपने चुटकुलों के माध्यम से जनता को जहां खूब गुदगुदाते हुए हंसाया और लोटपोट कर दिया।
लक्खी मेला श्री दाऊजी महाराज में रविवार की रात आयोजित विशाल लाॅफ्टर शो कार्यक्रम संयोजक विकास भारद्वाज के संयोजन में आयोजित किया गया और लाॅफ्टर शो का उद्घाटन जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सीमा उपाध्याय द्वारा फीता काटकर किया गया। जबकि कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष शरद माहेश्वरी, बरेली के विधायक पप्पू भरतौल, पालिका अध्यक्ष श्रीमती श्वेता चैधरी, ब्लॉक प्रमुख रामेश्वर उपाध्याय, पूर्व सांसद राजेश दिवाकर, ब्लॉक प्रमुख श्रीमती पूनम पांडे, पूर्व सांसद प्रतिनिधि ठाकुर राजेश सिंह गुड्डू ,भाजपा नेता चिरागवीर उपाध्याय, विशिष्ट अतिथि भाजपा जिला मंत्री श्रीमती संध्या आर्य, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी ठाकुर अनिल सिसोदिया, उद्यमी नवीन गुप्ता एपेक्स, श्री गोविंद भगवान रथयात्रा महोत्सव की अध्यक्ष श्रीमती दीप्ति वाष्र्णेय, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. सुनील विश्वास, युवा कारोबारी यवन चैहान, बृजेश सारस्वत, पीसी छाबड़ा द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस मौके पर कार्यक्रम संयोजक विकास भारद्वाज व कार्यक्रम स्वागत अध्यक्ष सुधीर पचैरी एवं उनकी पूरी टीम द्वारा सभी अतिथियों का फूल मालाओं से लादकर, पट्टिका उड़ा कर स्वागत तथा प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। विशाल लाफ्टर शो कार्यक्रम की अध्यक्षता हिंदू जागरण मंच के जिलाध्यक्ष पं.संदीप शर्मा द्वारा की गई।
विशाल लाॅफ्टर शो कार्यक्रम का शुभारंभ एबीसी डांस ग्रुप के कलाकारों द्वारा गणेश वंदना गणपति बप्पा मोरिया के साथ किया गया और जब मंच पर जैसे ही सिंगर एवं हरियाणवी स्टार शिवा चैधरी आयीं तो उन्हें देखने के लिए भीड़ शोर मचाते हुए झूम उठी और शिवा चैधरी के मंच पर आते ही उन्होंने अपने सुपरहिट गाने हाय रे तू छाती ते लागे रहियो, ताबीज बना लूँ तने पर डांस किया तो मेला पंडाल में उमड़ा जनसैलाब झूमने व थिरकने पर मजबूर हो गया तथा हरियाणवी स्टार एंव सिंगर शिवा चैधरी ने – तेरी आंखों का ये काजल, मेरा बालम थानेदार चलावे जिप्सी, कब तक जवानी छुपाओगी रानी, पल पल याद तेरी तड़पावे सै, ये दिल प्यार का दीवाना, लैला ओ लैला, बावन गज का दमन थाम मटक चलूंगी, खाईके पान बनारस वाला आदि दर्जनों गानों पर धमाकेदार प्रस्तुति देकर पूरे माहौल में रंग ही नहीं जमा दिया। बल्कि शिवा चैधरी का पूरे मेला पंडाल में उमड़ी भारी लाखों की भीड़ पर जादू सिर चढ़ कर बोला।
विशाल लाॅफ्टर शो में बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री एवं कलियों का चमन जब बनता है तो थोड़ा सोना लगता है थोड़ा रेशम लगता है की फेम मेघना नायडू जब मंच पर आयीं तो मेला पंडाल में उमड़ा जन सैलाब झूम उठा और उन्होंने अपने फेमस गाने कलियों का चमन से मदमस्त कर देने वाले डांस परफॉर्म से भीड़ का दिल जीत लिया और भीड़ भी जमकर झूमती हुई नजर आयी। बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री मेघना नायडू ने प्यार दो प्यार लो, नागिन नागिन डांस करना सहित कई गानों पर धमाकेदार डांस प्रस्तुति देकर मेला पंडाल में उमड़ी भीड़ पर अपना जादू भी बिखेर दिया। खचाखच भीड़ से भरा पंडाल झूम उठा और युवा शोर के साथ जमकर डांस करने लगे। वहीं भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को भी मशक्कत करनी पड़ी।
कार्यक्रम में लाफ्टर दीपक सैनी, वीएस अलबेला, राजीव चैधरी व पंकज मस्ताना ने जमकर चुटकुले व कविताएं सुना कर जनता को खूब गुदगुदाया और हंसी से लोटपोट कर दिया तथा जमकर तालियां बटोरी।
कार्यक्रम की एंकरिंग वर्षा शर्मा ने करते हुए कई गाने प्रस्तुत कर जनता को खूब आनंदित किया।
इस मौके पर पं. महेशचंद्र शर्मा, ओपी अग्रवाल, रविंद्र रावत ,शिवम शर्मा, नरेंद्र प्रेमी, श्रीमती आशा ठाकुर, मोरमुकुट वर्मा, श्रीमती दुर्गेश वार्ष्णेय, सरिता सिंह बघेल ,सुनीता वर्मा, मीनाक्षी निषाद, अभिषेक राज, लोकेश अग्रवाल, रवि वार्ष्णेय, शिवम सोलंकी, रामगोपाल कुशवाहा, रूपकिशोर वर्मा, संजय कुशवाहा, चेतन वार्ष्णेय, बिजुआ पंडित, भूपेंद्र उपाध्याय ,तेजपाल सिंह, मनोज वार्ष्णेय, रानू पंडित, लवकुश शर्मा, अभि भारद्वाज, हिमांशु भारद्वाज, सोनू मिश्रा आदि तमाम लोग मौजूद थे।
लेटेस्ट न्यूज़
एंटी रोमियो टीम ने शोहादा किया गिरफ्तार
October 3, 2024
7:30 pm
दबंग प्रधानपति ने रास्ते में बनाया घर का चबूतरा
October 3, 2024
6:50 pm
बत्तीस क्वाटर अवैध देशी शराब सहित गिरफ्तार
October 2, 2024
5:19 pm
दो बारंटी गिरफ्तार कर भेजे जेल
September 29, 2024
6:30 pm
लक्खी मेला श्री दाऊजी महाराज के ऐतिहासिक महोत्सव में आयोजित लाफ्टर शो में उमड़ी भारी भीड़शिवा चैधरी के गानों ने मचाया धमाल, मेघना की अदाओं का चला जादू
WhatsApp
Facebook
Twitter
Email