Explore

Search
Close this search box.

Search

October 9, 2024 10:28 pm

लेटेस्ट न्यूज़

लक्खी मेला श्री दाऊजी महाराज में विश्व हिंदू परिषद के शिविर का शुभारंभ

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

 


हाथरस- 16 सितंबर। लक्खी मेला श्री दाऊजी महाराज में विश्व हिंदू परिषद के शिविर का शुभारंभ हो गया है। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला बार एसोसिएशन के सचिव मनीष कौशल ने की।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि युवा समाजसेवी अमित श्रोता थे।कार्यक्रम का संचालन प्रवीन खण्डेलवाल जिला मंत्री विश्व हिंदू परिषद ने किया। सभी ने सम्मिलित रूप से दीप प्रज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया।
शिविर शुभारंभ में शिविर संयोजक लव वाष्र्णेय, सह-संयोजक विक्रांत सोनी ने सभी अतिथियों को पटका व स्मृति चिह्न भेंट कर स्वागत किया। शिविर में उमाकांत विभाग संगठन मंत्री ने कहा कि हम सब इस श्री दाऊजी महाराज मेले में सक्रिय भूमिका निभायें। मेले में कोई भी विधर्मी गलत गतिविधियों को न कर पाए। इसलिए बंजरग दल के कार्यकर्ता पूर्ण रूप से लगें। साथ ही प्रशासन का पूर्ण रूप से सहयोग करे।
साथ ही विभाग संगठन मंत्री ने कहा कि हमें अपने परिवार के साथ में बैठकर एक बार भोजन तथा सामूहिक आरती जरूर करें। विधर्मी कोई भी गलत गतिविधियों को न कर पाये इसलिए बजरंग दल को सक्रिय रहने की आवश्यकता है।
जिला मन्त्री प्रवीन खण्डेलवाल ने बताया कि शिविर में विभिन्न कार्यक्रम होगे। जैसे सुन्दर काण्ड पाठ,सामुहिक हनुमान चालीसा,कवि सम्मेलन इत्यादि। कार्यक्रम अध्यक्ष मनीष कौशल ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।
विहिप शिविर शुभारंभ में नरेंद्र सिंह प्रान्त मंदिर अर्चक पुरोहित प्रमुख, राजेंद्रनाथ चतुर्वेदी प्रांत कार्यकारिणी,हर्षित विभाग संयोजक बजरंग दल, कपिल तिवारी जिला संगठन मंत्री, कामना शर्मा जिला उपाध्यक्ष, प्रवीण खंडेलवाल जिला मंत्री, मनोज वाष्र्णेय जिला सह समरसता प्रमुख, राहुल कौशिक जिला विशेष सम्पर्क प्रमुख,मोहित गौड जिला संयोजक बजरंग दल,अमरदीप जिला साप्ताहिक मिलन प्रमुख बजरंग दल, सोनू भारती जिला सह संयोजक बजरंग दल,मालती जिला संयोजिका मातृशक्ति, महक रावत जिला संयोजिका दुर्गा वाहिनी,सचिन अग्रवाल प्रखंड अध्यक्ष प्रखंड हाथरस, अजय शर्मा प्रखंड मंत्री प्रखंड हाथरस, किशन भारती प्रखंड संयोजक बजरंग दल प्रखंड हाथरस नगर, अमित प्रखंड साप्ताहिक मिलन प्रमुख प्रखंड, नगर,गौरव प्रजापति प्रखंड सह-साप्ताहिक मिलन प्रमुख प्रखंड नगर, प्रदीप शर्मा एडवोकेट रुद्रांश गर्वित,चेतन यादव, हर्ष चैहान,कुलदीप कथेरा, अंकित, मोनू आदि तमाम कार्यकर्ता उपस्थित थे।

dainiklalsa
Author: dainiklalsa

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर