Explore

Search
Close this search box.

Search

October 5, 2024 8:57 am

लेटेस्ट न्यूज़

लक्खी मेला श्री दाऊजी महाराज में आयोजित विराट कुश्ती दंगल में एक दिन रहा महिला पहलवानों के नाम

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

खिताबी भिडन्त में अंजलि ने भारत कुमारी व काजल ने जीता भारत केसरी खिताब

हाथरस-13 सितम्बर। राष्ट्रीय स्तर की महिला पहलवानों ने बृज के लक्खी 113वें मेला श्री दाऊजी महाराज में आयोजित अखिल भारतीय विराट बुर्ज कुश्ती दंगल के अखाड़े में पहुँचकर कुश्ती लड़ी और जनता को मल्ल विद्या के रोमांचक कुश्ती के दाव पेच दिखाकर मल्ल विद्या का बेहतरीन प्रदर्शन किया गया। दंगल अखाड़े में 35 महिला पहलवान कुश्ती लड़ने के लिये पहुँची। भारत कुमारी एवं भारत केसरी के लिये महिला पहलवानों में जबरदस्त जोर आजमाइश हुई। रात्रि 2 बजे तक कुश्ती होती रही।
भारत कुमारी के खिताब से कृष्णा अखाड़ा खानपुरा की पहलवान अंजली ने जीता तथा भारत केसरी का खिताब कुलदीप एकेडमी सोनीपत की पहलवान काजल ने जीता।
ब्रज के प्रसिद्ध व ऐतिहासिक लक्खी मेला श्री दाऊजी महाराज के महोत्सव में आयोजित विराट कुश्ती दंगल में भारी बारिश के बीच दंगल संयोजक मनोज अग्निहोत्री ने महिला पहलवानों के हाथ मिलाकर कुश्ती शुरू कराई। पहली कुश्ती आंध्र प्रदेश की कल्याणी और कुलदीप एकेडमी सोनीपत की नीतू के बीच हुई। दोनों पहलवानों ने जोर आजमाइश कर दांव पेच लगाये। जिसमे नीतू विजयी हुई। दूसरी कुश्ती मेरठ की प्रिया और राष्ट्रीय स्तर की पहलवान सोनीपत की तनिसा के बीच हुई जिसमें तनिसा विजयी हुई। तीसरी कुश्ती मेरठ की नगमा कुलदीप एकेडमी सोनीपत की राष्ट्रीय स्तर की पहलवान खुशी के बीच हुई। जिसमें खुशी विजयी रही।
भारत केसरी की पहली कुश्ती मेरठ की नीतीश और सोनीपत की भूमि के बीच कड़ा मुकाबला हुआ। इसके बाद एक एक कर के कुल 35 कुश्तियां हुई जो देर रात 2 बजे तक चलती रहीं। अंत मे भारत कुमारी की कुश्ती में कृष्णा अखाड़ा खानपुरा की पहलवान अंजली विजयी रही। दूसरे नंबर पर कुलदीप एकेडमी सोनीपत की पहलवान नीतू एवँ तीसरे नंबर पर महादेव एकेडमी रोहतक की पहलवान पुष्पा विजयी रही।
भारत केसरी कुश्ती में कुलदीप एकेडमी सोनीपत की पहलवान काजल विजयी रही। दूसरे नंबर पर महादेव एकेडमी रोहतक की पहलवान प्रियंका एवँ तीसरे नंबर पर महादेव एकेडमी रोहतक की पहलवान खुशी विजयी हुई। विजयी महिला पहलवानों को सम्मनित किया गया।
दंगल संयोजक मनोज अग्निहोत्री ने भारत केसरी विजयी पहलवान को 1 लाख रुपये एवं भारत केसरी उपाधि से सम्मानित करते हुये प्रशस्ति पत्र एवं मेडल भेंटकर सम्मानित किया गया। भारत कुमारी के खिताब की विजयी पहलवान को 51हजार रुपये का इनाम एवँ भारत कुमारी की उपाधि से सम्मनित करते हुये प्रशस्ति पत्र एवँ मेडल प्रदान किया गया।
भारत कुमारी के मुकाबले में दूसरे नंबर पर रहने वाली पहलवान को 31 हजार रूपये और तीसरे नंबर पर रहने वाली पहलवान को 21 हजार रूपये प्रदान किये गये। भारत केसरी कुश्ती के लिये दूसरे स्थान पर रहने वाली पहलवान को 51हजार रूपये एवँ तीसरे स्थान पर रहने वाली पहलवान को 31 हजार रुपये का इनाम दिया गया।
इस अवसर पर दंगल संरक्षक पूर्व विधायक राजवीर पहलवान, सुनील पंडित, धीरेन्द्र चैहान, अनिल श्रोती, अमरनाथ अग्निहोत्री, उमाशंकर गुप्ता, भोला वाष्र्णेय, मनोज अग्रयाल राया वाले, आरएसएस के अजय कुलश्रेष्ठ, दुर्गेश गुप्ता, मुकेश बंसल, पवन शर्मा, योगेश बागड़ी, दीपक पवार, प्रबल प्रताप, भानु, लक्ष्मीकांत दीक्षित, टिंकू राना, रवि वाष्र्णेय, मनीष अग्रवाल, देवेंद्र तोमर, योगेश पचैरी, आर्यन वाष्र्णेय, अमित गौतम, दंगल स्पीकर सुनील बेनवाल, दंगल मीडिया प्रमुख आशीष सेंगर आदि काफी लोग मौजूद थे।

dainiklalsa
Author: dainiklalsa

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर