हाथरस-31 अगस्त। ब्रज के प्रसिद्ध व ऐतिहासिक 113 वें लक्खी मेला श्री दाऊजी महाराज में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की सूची मेला प्रशासन द्वारा बीती रात जारी कर दी गई है और लक्खी मेला श्री दाऊजी महाराज के मुख्य आकर्षण अखिल भारतीय विराट कुश्ती दंगल का संयोजक पूर्व सभासद एवं सरस्वती शिशु/ विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के प्रबंधक मनोज अग्निहोत्री को मनोनीत किया गया है। मेला कार्यक्रमों की सूची जारी होते ही अब सभी संयोजक अपने-अपने कार्यक्रमों की तैयारियों में जी जान से जुट गए हैं।
ब्रज के प्रसिद्ध एवं ऐतिहासिक 113 वें लक्खी मेला श्री दाऊजी महाराज महोत्सव के मेला रिसीवर/जिलाधिकारी आशीष कुमार ने मेला महोत्सव में आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के संयोजको की सूची बीती देर रात जारी कर दी है। इस बार अखिल भारतीय विराट कुश्ती दंगल 5 दिन आयोजित होगा और मेला महोत्सव भी इस बार 20 दिन चलेगा। 27 सिंतबर को मेला का समापन होगा। मेला में कई ऐसे कार्यक्रम है, जिनके संयोजकों की अभी घोषणा होनी है।
विशाल व ऐतिहासिक लक्खी मेला श्री दाऊजी महाराज महोत्सव श्री गणेश चतुर्थी 7 सिंतबर शनिवार से मेला का शुभारंभ होगा। प्रातः के समय एनसीसी स्काउट द्वारा रैली निकाली जायेगी। मंदिर में गणेश पूजन व ध्वज पूजन के साथ गुरूजनो का सम्मान व बाल छात्र-छात्राओं को लड्डू वितरण संयोजक सेवायत पुजारी मंदिर श्री दाऊजी महाराज, गुरुजनों का सम्मान संयोजक नायब तहसीलदार सदर तथा वेद भगवान की शोभायात्रा निकाली जायेगी-संयोजक डॉ. जितेन्द्र स्वरूप शर्मा फौजी को बनाया गया है। रात्रि में मेला पंडाल में होने वाले देवी जागरण का संयोजक आशीष कौशिक एड़. को बनाया गया है, 8 सिंतबर को कृषि गोष्टी संयोजक माधवी देवी, साइंस क्विज संयोजक अनिल कुशवाहा, विशाल स्वांग नौटंकी संयोजक मोहित उपाध्याय को बनाया गया है।
9 सिंतबर बल्देव छठ को श्री दाऊजी महाराज का जन्मोत्सव महोत्सव संयोजक अतुल आंधीवाल एडवोकेट एवं सुनील वर्मा एडवोकेट, मेला का उदघाटन संयोजक राज बहादुर मेला पर्यवेक्षक एवं प्रभारी अधिकारी तृतीय एंव जिला पर्यटन अधिकारी श्रीमती जरीना बानो, अखिल भारतीय विशाल कुश्ती दंगल का उद्घाटन समारोह संयोजक पूर्व सभासद एंव सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कालेज प्रबंधक मनोज अग्निहोत्री, छप्पन भोग संयोजक कलैक्ट्रेट कर्मचारी संघ अध्यक्ष नंदकिशोर नन्दू, महारास एवं ब्रज सांस्कृतिक संगीत लोक नृत्य संयोजक सक्षम पाठक।
10 सिंतबर को साइबर सुरक्षा संयोजक रितु गौतम, ख्याल गायकी संयोजक ब्रहमदेव तिवारी, 11 सिंतबर महिला सम्मेलन संयोजक स्मृति पाठक, रसिया संयोजक रिषी उपाध्याय, 12 सिंतबर संगीत, नृत्य, गायन प्रतियोगिता संयोजक ताराचन्द्र माहेश्वरी व सह सयोजक रूकमणी, बेबी जादौन, योगेश वाष्र्णेय, नीरज वाष्र्णेय, 13 सितबर पेशर्न्स सम्मेलन संयोजक भंवर सिंह पौरूष, चित्रकला प्रतियोगिता संयोजक उमेश कुमार कातिब, 14 सिंतबर राजा दयाराम एव राजा महेन्द्र प्रताप सिंह स्वतंत्रता सैनानी की स्मृति में शहीदों का सम्मान संयोजक मनोज कुमार शर्मा, महिला कबडडी प्रतियोगिता संयोजक भाजपा नेता देव चैधरी उर्फ देवा पहलवान, कवियत्री सम्मेलन संयोजिका कवियत्री मीरा दीक्षित, 15 सिंतबर आयुष आयुर्वेद हौम्योपैथिक सम्मेलन संयोजक प्रथम पंडित, अंम्बेडकर विचार गोष्टी, मेधावी छात्र छात्राओं सम्मान संयोजक हेमंत कुमार मां रामवती देवी शिक्षा समिति लहरा, महिला कबड्डी प्रतियोगिता संयोजक देव चैधरी, रात्रि में विशाल लाफ्टर शो मैजिक शो संयोजक प्रमुख समाजसेवी विकास भारद्वाज, 16 सिंतबर बेटी बचाओ सम्मेलन संयोजक ऊषा पाठक, अधिवक्ता सम्मलेन संयोजक डॉ. पार्थ गौतम, श्री वेद भगवान परावर्तन यात्रा संयोजक डॉ. जितेंद्र स्वरुप शर्मा फौजी, सॉय लोकगीत शाम एवं रात्रि को ब्रज कवि पंडित सुरेश चतुर्वेदी की स्मृति में ब्रजभाषा कवि सम्मेलन संयोजक आशु कवि अनिल बौहरे, 17 सिंतबर हिन्दी प्रोत्साहन संवर्धन संयोजक देवेश दीक्षित शूल, सामाजिक विचार गोष्टी संयोजक सूरजपाल सिंह नेताजी, विशाल कव्वाली संयोजक शरद उपाध्याय नंदा, सह संयोजक तस्लीम अहमद बारसी, 18 सिंतबर सर्वधर्म सम्मेलन संयोजक डॉ. गणेश चन्द्र वशिष्ठ, मेधावी छात्र छात्राओं का सम्मान संयोजक कृष्ण कुमार वाष्र्णेय, काका हाथरसी जयंती समारोह संयोजक प्रेम सिह यादव एडवोकेट, रात्रि में पदमश्री काका हाथरसी की स्मृति में विशाल अखिल भारतीय कवि सम्मेलन संयोजक हिमांशु गुप्ता जिला प्रभारी दैनिक जागरण द्वारा आयोजित होगा।
19 सितबर को दिव्यांग सम्मेलन संयोजक योगेश कुमार यादव, बुनकर सम्मेलन संयोजक नानक चन्द्र माहौर, दलित साहित्य कवि सम्मेलन संयोजक ओसी कलैक्ट्रेट व नंद किशोर एलबीसी, माँ भगवती जागरण भजन संध्या एक शाम दाऊ बाबा के नाम संयोजक विशाल वाष्र्णेय, खाटू श्याम महोत्सव भजन संध्या संयोजक अरूण उपाध्याय, 20 सिंतबर जल संवर्धन कार्यक्रम जल संरक्षण प्रोत्साहन विचार गोष्ठी एवं प्रदर्शनी संयोजक मुख्य विकास अधिकारी, बाल नृत्य एंव गायन प्रतियोगिता संयोजक नीरज वाष्र्णेय, बृज मंडल स्तरीय जनपदीय कवि सम्मेलन संयोजक श्याम बाबू चिंतन, कपिल नरूला, बाल कवि विष्णु कुमार, गजल गायकी संयोजक कवि डा. उपेन्द्र झा सह संयोजक रूबिया राणा।
21 सिंतबर सहकारिता सम्मेलन संयोजक रामकुमार चैधरी, एक शाम अटल के नाम विशाल कवि सम्मेलन संयोजक तरूण कुमार शर्मा विस्तारक भाजपा, 22 सिंतबर पं. किशोरी लाल स्मृति पुरूस्कार समारोह व मेधावी छात्र छात्रा सम्मान संयोजक डॉ. जितेन्द्र स्वरूप शर्मा फौजी, विशाल व्यापारी सम्मेलन संयोजक सुरेश चन्द्र अग्रवाल जिलाध्यक्ष फेम, वाद विवाद प्रतियोगिता संयोजक मोहन वाष्र्णेय, शिक्षक सम्मेलन संयोजक सुरेश कुमार शर्मा, विशाल पंजाबी दरबार म्यूजिकल नाइट संयोजक अंकित गौड़ पूर्व विस्तारक, 23 सिंतबर सफाई कर्मचारी सम्मेलन संयोजक चन्द्रपाल सिंह, यातायात जागरूकता सुश्री श्रुति मिश्रा, विशाल भजन संध्या अमित कुमाार कुशवाहा, 24 सितबर विशाल मानवाधिकार सम्मेलन संयोजक प्रवीण वाष्र्णेय राष्ट्रीय महासचिव एडीएचआर, महिला सशक्तिकरण संयोजक अखिलेश गुप्ता, वन्य जीव जन्तु एवं पर्यावरण सम्मेलन संयोजक भवतोष मिश्र।
25 सिंतबर विशाल पत्रकार सम्मेलन संयोजक राजकुमार वाष्र्णेय, मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ के गुरू ब्रहम्लीन सन्त अवैधनाथ महाराज की स्मृति में गोष्टी संयोजक भूपेन्द्र शर्मा, राज्य कर्मचारी सम्मेलन संयोजक दर्शन कुमार व सहसंयोजक नरेंद्र सिंह, ऑल इंडिया गंगा जमुनी मुशायरा संयोजक चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य जिलाध्यक्ष कांग्रेस, 26 सिंतबर युवा सम्मेलन संयोजक श्रुति मिश्रा, पुलिस प्रशासन एव जन सहभागिता सम्मेलन संयोजक अजीत दीक्षित, विशाल रसिया दंगल संयोजक अशोक गोला सभासद, 27 सिंतबर को मेला का समापन होगा और उसी दिन संगीत सम्मेलन होगा जिसका संयोजक सौरव शर्मा पूर्व विस्तारक भाजपा को बनाया गया है।
लेटेस्ट न्यूज़
ट्रांसफार्मर खोलकर फैलाया आॅयल चोरी की काॅयल जेई ने कराई रिपोर्ट दर्ज
September 6, 2024
7:28 pm
अज्ञात ने गुमराह कर गहने और नगदी ठगी
September 6, 2024
7:26 pm
चोर गिरफ्तार कर भेजा जेल बाल अपचारी को लिया निगरानी में
September 5, 2024
6:54 pm
शराबी ने पीटकर युवक किया घायल
September 4, 2024
7:05 pm
लक्खी मेला श्री दाऊजी महाराज में कार्यक्रम व संयोजक घोषितदंगल मनोज अग्निहोत्रीःलाफ्टर शो विकास भारद्वाजःपंजाबी दरबार अंकित गौड़ःसंगीत सम्मेलन सौरभ शर्माःअ. भा. कवि सम्मेलन हिमांशु गुप्ताःएक शाम अटल जी के नाम तरुण शर्मा को
WhatsApp
Facebook
Twitter
Email