हाथरस- 9 अगस्त। ब्रज के प्रसिद्ध व ऐतिहासिक लक्खी मेला श्री दाऊजी महाराज महोत्सव को उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार द्वारा राजकीय मेला घोषित किए जाने के साथ ही 50 लाख रुपए की धनराशि आवंटित होने पर आज पूर्व पालिका अध्यक्ष पं. आशीष शर्मा ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर राजकीय मेला श्री दाऊजी महाराज को ऐतिहासिक दिव्यता से कराये जाने का अनुरोध किया गया है।
पूर्व पालिका अध्यक्ष पं. आशीष शर्मा ने पत्र में कहा है कि मुख्यमंत्री व उत्तर प्रदेश शासन का आभार व धन्यवाद के साथ बृज की देहरी शहर हाथरस में प्रति वर्ष माह भाद्रपद शुक्ल पक्ष चतुर्थी (गणेश चतुर्थी) से भाद्रपद पूर्णिमा तक (अगस्त/सितम्बर) में परम्परागत लक्खी मेला श्री दाऊजी महाराज के आयोजन हेतु 50 लाख रूपये की राशि प्रथम वर्ष आंवटित की गई है। यह मेला इस वर्ष से राजकीय हो गया है। अब इसको दिव्य, भव्य व राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाने हेतु व्यापक व्यवस्थाएँ हों।
मेले का भव्य स्वरूप स्थापित करना है। सांस्कृतिक धरोहर को भारतीय संस्कृति रूप बृज संस्कृति मेला संरक्षण भी जरूरी है। मेले के प्रोग्राम कुश्ती दंगल, रास, रसिया, नौटंकी महारास, कवि सम्मेलन जैसे आदि कार्यक्रम राष्ट्रीय स्तर के होने की व्यवस्था होनी चाहिए। जनपद की प्रतिभाओं हेतु एक बड़ा मंच राष्ट्र स्तर पर प्रचारित व प्रसारित होना चाहिए। जिससे बृज की देहरी हाथरस की विश्व पहचान दिन प्रतिदिन बढनी चाहिए। जनपद की जनता का धार्मिक उत्सव के साथ साथ सांस्कृतिक उत्सव भी है। लक्खी मेले में आने वाले दुकानदारों, व्यवसायियों को भी लाभ होना सुनिश्चित हो, जिससे मेले की प्रतिष्ठा बढ़े। जनता को मेले में सस्ती से सस्ती व अच्छी से अच्छी वस्तुएँ कम दर पर मिलें, ऐसी व्यवस्था का प्रारूप बनना चाहिए।
पत्र में पूर्व पालिका अध्यक्ष आशीष शर्मा ने कहा है कि मुख्यमंत्री का आभार के साथ साथ मेले हेतु बढी धनराशि की व्यवस्था हेतु एक सुव्यवस्थित आंकलन बनाकर शासन में भेजा जाये, जिससे मेले हेतु एक सुनिश्चित धनशशि की मांग रखी जाये। मेले के उदघाटन हेतु जिलाधिकारी स्तर से भी मुख्यमंत्री को आमंत्रण भेजा जाये एवं भविष्य की योजना अनुसार मेलें को दिव्यता, भव्यता, ऐतिहासिक किया जाये, जिसकी कल्पना हेतु इसको राजकीय किया गया है।
लेटेस्ट न्यूज़
ट्रांसफार्मर खोलकर फैलाया आॅयल चोरी की काॅयल जेई ने कराई रिपोर्ट दर्ज
September 6, 2024
7:28 pm
अज्ञात ने गुमराह कर गहने और नगदी ठगी
September 6, 2024
7:26 pm
चोर गिरफ्तार कर भेजा जेल बाल अपचारी को लिया निगरानी में
September 5, 2024
6:54 pm
शराबी ने पीटकर युवक किया घायल
September 4, 2024
7:05 pm
लक्खी मेला श्री दाऊजी महाराज में आवंटित राशि से मेला भव्यता, दिव्यता से हो ऐतिहासिक-आशीष शर्मा
WhatsApp
Facebook
Twitter
Email