हाथरस- 9 अगस्त। ब्रज के प्रसिद्ध एंव ऐतिहासिक लक्खी मेला श्री दाऊजी महाराज महोत्सव को शासन द्वारा अब राजकीय मेला घोषित किए जाने के बाद 50 लाख रुपए के अनुदान राशि की स्वीकृति कर घोषणा कर दी गई है और इस खबर से बृजवासियों में भारी हर्ष की लहर दौड़ गई है।
उल्लेखनीय है कि ब्रज के प्रसिद्ध ऐतिहासिक लक्खी मेला श्री दाऊजी महाराज महोत्सव के लिए सदर विधायक अंजुला माहौर के अथक प्रयासों से एंव दाऊजी महाराज की कृपा से हाथरस के प्रसिद्ध एवं ऐतिहासिक लक्खी मेला श्री दाऊजी महाराज को राजकीय मेले की स्वीकृति मिलने पर सदर विधायक अंजुला माहौर को जनता द्वारा शुभकामनाएं दी गईं और सदर विधायक द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और नगर विकास मंत्री अरविंद शर्मा का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया गया है, कि उन्होंने अनुरोध स्वीकार कर मेला को राजकीय मेला घोषित कराकर कैबिनेट में पास कराया गया।
ब्रज के प्रसिद्ध ऐतिहासिक लक्खी मेला श्री दाऊजी महाराज के राजकीय मेला घोषित होने के उपरांत जानकारी देते हुए बताया है कि राजकीय मेला घोषित होने के बाद शासन द्वारा पहली किस्त के रूप में 50 लाख रुपए की मिल गई है। जो कि दाऊजी महाराज के मंदिर मेला प्रांगण में उचित कार्य करने हेतु और समस्याओं का समाधान करने के लिए पर्याप्त राशि होगी। जरूरत पड़ने पर और भी राशि लाने का प्रयास किया जाएगा। दाऊजी मेला सदर विधायक अंजुला सिंह माहौर की पहल पर और सभी के सहयोग से दाऊजी महाराज मेला राजकीय घोषित हो गया है।
लेटेस्ट न्यूज़
ट्रांसफार्मर खोलकर फैलाया आॅयल चोरी की काॅयल जेई ने कराई रिपोर्ट दर्ज
September 6, 2024
7:28 pm
अज्ञात ने गुमराह कर गहने और नगदी ठगी
September 6, 2024
7:26 pm
चोर गिरफ्तार कर भेजा जेल बाल अपचारी को लिया निगरानी में
September 5, 2024
6:54 pm
शराबी ने पीटकर युवक किया घायल
September 4, 2024
7:05 pm
लक्खी मेला श्री दाऊजी महाराज के राजकीय होने के साथ शासन से मिले 50 लाख
WhatsApp
Facebook
Twitter
Email